रोहड़ू/शिमला: राजधानी शिमला में ठियोग के साथ लगते रोहड़ू तहसील के शरमाली गांव के एक मकान में आग लग गई. गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है और यह मकान भूपेंदर सिंह के नाम है.
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे मकान से अचानक धुंआ उठा और देखते ही देखते चार कमरों का मकान और एक गौशाला पूरी तरह से जलकर राख हो गई. घटना में 7 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. घटना के समय घर के अंदर परिवार का कोई व्यक्ति शामिल नहीं था. इसके चलते मकान में आग लगने का पता भी नहीं चल पाया.
घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पानी की कमी के कारण आग को बुझाना मुश्किल हो गया था. इसके बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. विभाग आग लगने के कारणों को लेकर जांच में जुट गया है.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी रोहड़ू लायक राम शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह मकान में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. घटना में किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नही हुआ है.
बता दें कि गर्मी का मौसम आते ही प्रदेश में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. बीते बुधवार को मंडी में आगजनी की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की जलकर मौत हो गई थी. आग दो मंजिला घर में लगी थी, लेकिन नुकसान ऊपरी मंजिल को ही हुआ है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इसके बाद ठियोग उलवी में मंगलवार देर रात आग लगने की घटना सामने आई थी. आग लगने से 6 कमरों का घर और एक रसोई जलकर राख हो गई थी.