शिमला: राजधानी के रिज मैदान में बेटी बचाओं और बेटी बढ़ाओं का संदेश बड़े अनूठे अंदाज में दिया गया. 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नाटी डाल कर लोगों को बेटियों के संरक्षण की अपील की. जिला प्रशासन द्वारा ये कार्यक्रम करवाया गया.
बता दें कि सोमवार से शुरू होने वाले समर फेस्टिवल के तहत ये प्रस्तुति दी गई. इस कार्यक्रम के माध्यम से महोत्सव का आगाज हुआ. जिला प्रशासन की इस अनूठी पहल के हजारों लोग साक्षी बने और रिज मैदान में स्थानीय लोगों और पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा.
आज से शुरू हुए समर फेस्टिवल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं थीम के तहत किए गए इस कार्यक्रम के अलावा स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी. समर फेस्टिवल की संध्या को शुभारंभ राज्यपाल आचार्य देवव्रत शाम को 8:30 बजे करेंगे. पहली संध्या में पार्श्व गायिका ममता जोशी अपनी प्रस्तुति देंगी. इसके साथ ही अनुज कुमार समेत पहाड़ी सिंगर भी अपने सुरीली आवाज से लोगों का मनोरंजन करेंगे.