शिमला: हिमाचल प्रदेश में आए दिन लोगों द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में शिमला जिले के छोटा शिमला में एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान नवीन बैहक पुत्र लायक राम बैहक गांव बडैल कुमारसैन के तौर पर हुई है. नवीन बैहक शिमला में कंप्यूटर सेंटर चलाता था. बीते शनिवार रात को इसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली.
वहीं, सुबह जब नवीन अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने कमरा खोल कर देखा तो नवीन को उसके कमरे में मृत अवस्था में पाया गया. परिजनों नें तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्ठल का जायजा लिया और शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने इसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
'मानसिक रुप से परेशान था व्यक्ति': पुलिस की शुरुआती जांच में पता लगा है कि नवीन पिछले काफी समय से मानसिक रुप से परेशान था जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. बीते रोज वह दोपहर के समय शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में गया था. यहां पूजा अर्चना करने के बाद वह अपने कई परिचित लोगों से मिला और उनसे बात की. इसके बाद वह घर आया और शाम के समय पूरे परिवार के साथ खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया. पुलिस के अनुसार उसने रात को ही अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
लगातार दूसरे दिन आत्महत्या का मामला: राजधानी शिमला में आत्महत्या का यह दो दिनों में लगातार दूसरा मामला है. इससे पहले बीते रोज भी एक युवती ने आत्महत्या की थी. युवती पिछले चार दिनों से लापता थी. पुलिस ने युवती का शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर इसे स्वजनों के सुपूर्द कर दिया है. मामले की जानकारी एएसपी सुनील नेगी ने दी है.
ये भी पढ़ें: चिड़गांव के बिउरी गांव में 2 मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान