शिमलाः राजधानी में गुरुवार सुबह से ही शव मिलने शुरू हुए, जो देर शाम तक जारी रहे. शहर में दिन भर विभिन्न जगह पर शव मिलने के बाद देर शाम उपनगर संजौली के समीप चलौंठी में संजौली ढलीं बाईपास पर एक व्यक्ति सड़क से नीचे पहाड़ी पर गिरा हुआ मिला.
लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस व्यक्ति को उठाकर आईजीएमसी ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मोहन (46) के रूप में हुई है.
बता दें कि राजधानी में दो अन्य व्यक्तियों की मौत हुई है. इनमें एक व्यक्ति एचआरटीसी में चालक के पद पर कार्यरत था. मंडी जिला के गांव सिहाल का सहने वाला चालक रामपाल काफी समय से सांस की दिक्कत से जूझ रहा था. ऐसे में चिकित्सक ने उन्हें आराम करने को कहा था.
चालक जब पुराना बस स्टैंड पहुंचा तो उसे सांस लेने में दिक्कत हुई और उन्हें उपचार के लिए लोगों ने आईजीएमसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चालक का मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
वहीं दूसरी ओर दुधली में भी एक व्यक्ति की गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि झारखंड के रहने पवन नाम का व्यक्ति शिमला में किसी ठेकेदार के पास काम करता था. दुधली में जब यह रास्ते से गुजर रहा था तो वह अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई. जब यह गिरा तो दुधली में स्थानीय लोगों ने इसे देखा और पुलिस को शिकायत दी. दोनों मामले को लेकर फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है.