शिमला: कोरोना वायरस का कहर पूरे विश्व में छाया हुआ है. इसके चलते सोमवार को रामपुर में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यह रामपुर कोविड केयर सेंटर दत्त नगर में होम क्वारंटाइन में थे, जिसमें पति, पत्नी व 7 साल के बच्चे की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है. यह 12 जून को हरियाणा से रामपुर आए थे और होम क्वारंटाइन में थे.
यह परिवार दत्तनगर में एसजेवीएनएल की कॉलोनी में रहते थे. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब कॉलोनी को सेनिटाइज किया जा रहा है. बता दें कि हाल ही में सराहन से आईटीबीपी जवान के सम्पर्क में आये 40 जवानों के सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई जिससे थोड़ी राहत मिली है. यह जवान भी कर्नाटक से आए थे. रामपुर बुशहर से अब 5 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक 100 से अधिक लोगों को संस्थागत क्वारनंटाइन से होम कवारनटाइन के लिए भेजा गया है.
सोमवार को शिमला में तीनों की रिपोर्ट नेगेटव आई है. शिमला में अब तक 33 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं, जिनमें से 17 एक्टिव मामले हैं जबकि 13 व 7 साल के बच्चे की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है. यह 12 जून को हरियाणा से रामपुर आये थे और होम क्वारंटाइन में थे.
शिमला में अब 33 मामले कोरोना पॉजिटिव है, जिनमें से 17 एक्टिव मामले हैं जबकि 13 मरीज ठीक हो गए हैं. 2 मरीजों की मौत हो गयी है जबकि प्रदेश में 716 मामले हैं, जिसमें 275 एक्टिव मरीज हो गए हैं. वहीं, 6 लोगों की मौत हो चुकी है. डीसी शिमला अमित कश्यप ने मामले की पुष्टी की है.
बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी लॉकडाउन लगाया गया था. इसके चलते लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई थी. वाहनों की मूवमेंट पर भी रोकथाम लगाई गई थी, केवल सरकारी ड्यूटी में लगे वाहनों को ही आने जाने की अनमति दी गई थी. लोगों को प्रशासन की ओर से सभी जरूरी सामान की आपूर्ति घर-द्वार पर ही की जा रही थी. ऐसे में अनलॉक 1 में लोगों को राहत दी गई है. वहीं, सोमवार को सीएम ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति निंयत्रण में है.