शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना 245 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7660 पर पहुंच गया है. वहीं, सोमवार को 1983 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
हिमाचल में एक्टिव केस की संख्या 2234 है, जबकि 5359 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं, 11 लोगों प्रदेश से बाहर चले गए हैं, जबकि कोरोना से 54 लोग अपनी जान गावां चुकें हैं. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट सरकार और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी को कुछ कम करता हुआ नजर आ रहा है.
जिलेवार एक्टिव केस
एक्टिव केस की जिलेवार बात करें तो सोलन में कोरोना के 469, मंडी में 152, चंबा में 158, कांगड़ा में 389, ऊना में 211, सिरमौर में 236, बिलासपुर में 154, कुल्लू में 106, शिमला में 147, हमीरपुर में 167 और किन्नौर में 33 मामले एक्टिव हैं.
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 229966 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 221885 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 421 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.