ETV Bharat / state

शिमला में कर्फ्यू का उल्लंघन पर कुल 211 FIR दर्ज, पुलिस न जब्त की 186 गाड़ियां

शिमला में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर कुल 211 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. जबकि पुलिस ने नियम तोड़ने वालों की 186 गाड़ियां जब्त की हैं.

211 FIRs registered in Shimla for violation of curfew
शिमला में कर्फ्यू का उल्लंघन पर कुल 211 FIR दर्ज
author img

By

Published : May 21, 2020, 7:33 PM IST

शिमला: कोरोना संकट के चलते देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. इसी बीच बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है. बाहरी राज्यों से लागों के आने के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हिमाचल में पुलिस लोगों से लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए दिन भर अपनी जान जोखिम में डालकर जनसेवा में जुटी हुई है, लेकिन इस दौरान कई ऐसे गैर जिम्मदार लोग भी हैं जो नियमों को ताक पर रख कर कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन करते रहे. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं.

एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अभी तक शिमला में कुल 211 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और 186 गाड़ियां जब्त की गई हैं. उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को चेतावनी दी गई, लेकिन जिन लोगों ने बार-बार कानून का उल्लंघन किया उनके खिलाफ मामला दर्ज कर सख्ती से कार्रवाई की.

एसपी ने कहा कि पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. ऐसे में पुलिस जनता से नियमों का पालन करने का आग्रह भी कर रही है. ओमापति जम्वाल ने कहा कि अगर लोग कानून और कर्फ्यू के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आगे भी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

शिमला: कोरोना संकट के चलते देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. इसी बीच बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है. बाहरी राज्यों से लागों के आने के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हिमाचल में पुलिस लोगों से लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए दिन भर अपनी जान जोखिम में डालकर जनसेवा में जुटी हुई है, लेकिन इस दौरान कई ऐसे गैर जिम्मदार लोग भी हैं जो नियमों को ताक पर रख कर कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन करते रहे. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं.

एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अभी तक शिमला में कुल 211 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और 186 गाड़ियां जब्त की गई हैं. उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को चेतावनी दी गई, लेकिन जिन लोगों ने बार-बार कानून का उल्लंघन किया उनके खिलाफ मामला दर्ज कर सख्ती से कार्रवाई की.

एसपी ने कहा कि पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. ऐसे में पुलिस जनता से नियमों का पालन करने का आग्रह भी कर रही है. ओमापति जम्वाल ने कहा कि अगर लोग कानून और कर्फ्यू के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आगे भी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन कई मायनों में असरदार हुआ साबित, घरेलू हिंसा के मामलों में आई गिरावट

ये भी पढ़ें: बेदर्द अफसरशाही: दिव्यांग महिला के कंधों पर सौंप दी 13 हजार उपभोक्ताओं का बिल जमा करने की जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.