मंडी: सुंदरनगर में वन विभाग में कार्यरत एक महिला के साथ उसके सहकर्मी की ओर से अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित महिला ने बीएसएल पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है.
वहीं, पुलिस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार जिला मंडी के सुंदरनगर के करनौडी स्थित वन विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में चपरासी के पद पर कार्यरत महिला ने उसके सहकर्मी पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है.
शिकायतकर्ता महिला के अनुसार जब वह ड्यूटी से घर जा रही थी तो रास्ते में वन विभाग में ही चपरासी के पद पर कार्यरत आरोपी ने उससे अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी. जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद पीड़ित महिला ने शोर मचाने की धमकी दी तो आरोपी मौके से भाग गया.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि वन विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में एक महिला के साथ उसके सहकर्मी की ओर से अश्लील हरकतें करने पर शिकायत दर्ज करवाई गई है. उन्होंने कहा कि बीएसएल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से चौपाल के व्यक्ति की मौत, आंकड़ा पहुंचा 176