ETV Bharat / state

वल्लभ कॉलेज में दाखिले के लिए जमा करवाएं ऑनलाइन फीस, अंतिम तिथि के बाद देनी होगी लेट फीस

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 12:03 PM IST

वल्लभ कॉलेज मंडी में 5800 के लगभग विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है लेकिन फीस जमा नहीं करवाई है. अगर विद्यार्थी तय समय पर फीस नहीं देंगे तो उन्हें लेट फीस चुकानी होगी.

वल्लभ कॉलेज मंडी
वल्लभ कॉलेज मंडी

मंडी: वल्लभ कॉलेज मंडी में 5800 के लगभग विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है. इनमें से अधिकतर विद्यार्थियों ने अभी तक ऑनलाइन फीस जमा नहीं करवाई है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यदि समय पर फीस जमा नहीं होती है, तो विद्यार्थियों को लेट फीस जमा करवाने पर जुर्माना अदा करना पड़ेगा.

वीडियो रिपोर्ट

रजिस्ट्रेशन के बाद जब फार्मों की जांच होती है तो उसके बाद कमेटी के अप्रूव किए जाने के साथ ही विद्यार्थियों की ई-मेल आइडी पर उनको मेल चला जाता है. इसके बावजूद अभी कम ही बच्चों ने फीस जमा करवाई है. हालांकि, कई बार फीस बैंक चालान के कारण भी देरी से जमा होती है. ऐसे में छात्रों को ई-मेल आइडी चेक करने के साथ ही अगर चालान भरा है तो बैंक से भी फीस जमा न होने का कारण पता करना होगा.

वल्लभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि एडमिशन के साथ फीस ऑनलाइन जमा होनी थी लेकिन वह नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि यदि फीस समय पर जमा नहीं होती है तो विद्यार्थियों से जुर्माने सहित फीस ली जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी फीस देने में असमर्थ हैं, तो इस बारे में भी कॉलेज प्रशासन को दिए हुए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

बता दें कि वल्लभ कॉलेज मंडी में 12 जुलाई से ऑनलाइन दाखिला शुरू हुआ था. 31 जुलाई तक 5600 के लगभग विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. 20 अगस्त तक यह आंकड़ा 5800 तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष का आरोप: कोरोनाकाल में सुसाइड कर रहे लोग, कुंभकर्णी नींद सोई सरकार

मंडी: वल्लभ कॉलेज मंडी में 5800 के लगभग विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है. इनमें से अधिकतर विद्यार्थियों ने अभी तक ऑनलाइन फीस जमा नहीं करवाई है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यदि समय पर फीस जमा नहीं होती है, तो विद्यार्थियों को लेट फीस जमा करवाने पर जुर्माना अदा करना पड़ेगा.

वीडियो रिपोर्ट

रजिस्ट्रेशन के बाद जब फार्मों की जांच होती है तो उसके बाद कमेटी के अप्रूव किए जाने के साथ ही विद्यार्थियों की ई-मेल आइडी पर उनको मेल चला जाता है. इसके बावजूद अभी कम ही बच्चों ने फीस जमा करवाई है. हालांकि, कई बार फीस बैंक चालान के कारण भी देरी से जमा होती है. ऐसे में छात्रों को ई-मेल आइडी चेक करने के साथ ही अगर चालान भरा है तो बैंक से भी फीस जमा न होने का कारण पता करना होगा.

वल्लभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि एडमिशन के साथ फीस ऑनलाइन जमा होनी थी लेकिन वह नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि यदि फीस समय पर जमा नहीं होती है तो विद्यार्थियों से जुर्माने सहित फीस ली जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी फीस देने में असमर्थ हैं, तो इस बारे में भी कॉलेज प्रशासन को दिए हुए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

बता दें कि वल्लभ कॉलेज मंडी में 12 जुलाई से ऑनलाइन दाखिला शुरू हुआ था. 31 जुलाई तक 5600 के लगभग विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. 20 अगस्त तक यह आंकड़ा 5800 तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष का आरोप: कोरोनाकाल में सुसाइड कर रहे लोग, कुंभकर्णी नींद सोई सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.