मंडीः मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गृह पंचायत सहित 12 पंचायतें निर्विरोध चुनी गई हैं. जिला में 839 सदस्य निर्विरोध चुने गए. इनमें पंचायत समिति के 2, प्रधान के 15, उप-प्रधान के 14 और 808 पंचायत सदस्य शामिल हैं.
निर्विरोध चुनी गई मुख्यमंत्री की गृह पंचायत
सिराज से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गृह पंचायत भाटकीधार समेत झुंडी और बेहलीधार, सदर ब्लॉक से सकर्यार्ड गार्ड, करसोग से तुमन निर्विरोध चुनी गई. इसके साथ ही गवाईपुर और नवाईधार, बालीचौकी से बंधी, खलवाहन और लगध्याना, चौंतड़ा से भगेड़ और द्रंग से कजोटधार पंचायत निर्विरोध चुनी गई है. इन पंचायतों में वार्ड मेंबर से लेकर प्रधान और उप-प्रधान समेत सभी निर्विरोध चुने गए हैं.
सुधरानी में निर्विरोध चुने गए उप-प्रधान
करसोग की भडारणु पंचायत, गोहर की जहल पंचायत और द्रंग की चहलगलू में प्रधान निर्विरोध चुना गया है. इसके साथ ही सिराज की पखरायड़ और बालीचौकी की सुधरानी पंचायत में उप-प्रधान निर्विरोध चुने गए हैं.
निर्विरोध चुनी गई 12 पंचायतें
जिला पंचायत अधिकारी हरि सिंह ठाकुर ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोग विकास के लिए पंचायतों को निर्विरोध चुनने लगे हैं. उन्होंने कहा कि जिला भर में 12 पंचायतें निर्विरोध चुनी गई हैं.
ये भी पढ़ेंः शिमला में 13 BDC और 12 पंचायतें चुनी गई निर्विरोध, हर पंचायत को मिलेंगे 10-10 लाख