ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर चट्टान से टकराई सवारियों से भरी निजी बस, चालक की सूझबूझ से बची दर्जनों जान - road accident

हादसे के बाद बीच सड़क में बस फंसने के कारण सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.

दुर्घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : May 26, 2019, 6:24 AM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर-करसोग सड़क मार्ग पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया. सुंदरनगर के रोहांडा के पास सवारियों से भरी एक निजी बस दुर्घटना का शिकार हो गई.

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 5 बजे थर्मी-करसोग-सुंदरनगर रूट पर चलने वाली निजी बस (संख्या एचपी-65-6419) सुंदरनगर आते समय रोहांडा से आगे रोहानगलू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीखा मोड़ काटते हुए बस की हेंडल रॉड अचानक टूट गई. जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई. वहीं, बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सवारियों से भरी बस को गहरे नाले में गिरने से बचा लिया.

bus accident
दुर्घटनास्थल की तस्वीर

सवारियों से भरी अनियंत्रित बस को चालक ने एक चट्टान से टकरा दिया. जिससे बस गहरे नाले में गिरने से बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया. दुर्घटना के दौरान बस में बैठी सवारियों में से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन चट्टान से टकराने के चलते बस को काफी नुकसान पहुंचा है.

हादसे के बाद बीच सड़क में बस फंसने के कारण सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.

पढ़ें- विश्लेषणः सुखराम परिवार को जनता ने दिखाया आईना, पहली बार मंडी सदर में खाई मात

पढ़ें- अब माइक्रो टेक्नोलॉजी से होगा बहरेपन का इलाज, सरकार की ये योजना करेगी मरीजों की मदद

सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर-करसोग सड़क मार्ग पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया. सुंदरनगर के रोहांडा के पास सवारियों से भरी एक निजी बस दुर्घटना का शिकार हो गई.

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 5 बजे थर्मी-करसोग-सुंदरनगर रूट पर चलने वाली निजी बस (संख्या एचपी-65-6419) सुंदरनगर आते समय रोहांडा से आगे रोहानगलू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीखा मोड़ काटते हुए बस की हेंडल रॉड अचानक टूट गई. जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई. वहीं, बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सवारियों से भरी बस को गहरे नाले में गिरने से बचा लिया.

bus accident
दुर्घटनास्थल की तस्वीर

सवारियों से भरी अनियंत्रित बस को चालक ने एक चट्टान से टकरा दिया. जिससे बस गहरे नाले में गिरने से बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया. दुर्घटना के दौरान बस में बैठी सवारियों में से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन चट्टान से टकराने के चलते बस को काफी नुकसान पहुंचा है.

हादसे के बाद बीच सड़क में बस फंसने के कारण सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.

पढ़ें- विश्लेषणः सुखराम परिवार को जनता ने दिखाया आईना, पहली बार मंडी सदर में खाई मात

पढ़ें- अब माइक्रो टेक्नोलॉजी से होगा बहरेपन का इलाज, सरकार की ये योजना करेगी मरीजों की मदद


दुर्धटना का शिकार होने से बची निजी बस, सवारियों की आटकी सांसे

सुंदरनगर (नितेश सैनी) शनिवार को सुंदरनगर-करसोग सड़क मार्ग पर एक निजी बस सवारियों सहित बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 5 बजे थर्मी-करसोग-सुंदरनगर रूट पर चलने वाली निजी बस नंबर एचपी-65-6419 सुंदरनगर आते समय रोहांडा से आगे रोहानगलू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के समय बस द्वारा तीखा मोड़ काटते हुए हेंडल राड टूटने के कारण अनियंत्रित हो गई। वहीं बस के चालक ने सुझबुझ का परिचय देते हुए सवारियों से भरी बस को नियंत्रित कर गहरे नाले में गिरने से बचा लिया। हादसे के समय  बस मौके पर मौजूद एक चट्टान से टकराने के कारण नाले में नहीं उतरी जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। दुर्घटना में बस में बैठी हुई सवारियां को कोई चोट नहीं आई है,लेकिन हादसे में बस को नुकसान हुआ है। वहीं हादसे के बाद बीच सड़क में बस फंसने के कारण सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.