सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर-करसोग सड़क मार्ग पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया. सुंदरनगर के रोहांडा के पास सवारियों से भरी एक निजी बस दुर्घटना का शिकार हो गई.
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 5 बजे थर्मी-करसोग-सुंदरनगर रूट पर चलने वाली निजी बस (संख्या एचपी-65-6419) सुंदरनगर आते समय रोहांडा से आगे रोहानगलू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीखा मोड़ काटते हुए बस की हेंडल रॉड अचानक टूट गई. जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई. वहीं, बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सवारियों से भरी बस को गहरे नाले में गिरने से बचा लिया.
सवारियों से भरी अनियंत्रित बस को चालक ने एक चट्टान से टकरा दिया. जिससे बस गहरे नाले में गिरने से बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया. दुर्घटना के दौरान बस में बैठी सवारियों में से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन चट्टान से टकराने के चलते बस को काफी नुकसान पहुंचा है.
हादसे के बाद बीच सड़क में बस फंसने के कारण सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.
पढ़ें- विश्लेषणः सुखराम परिवार को जनता ने दिखाया आईना, पहली बार मंडी सदर में खाई मात
पढ़ें- अब माइक्रो टेक्नोलॉजी से होगा बहरेपन का इलाज, सरकार की ये योजना करेगी मरीजों की मदद