ETV Bharat / state

मंडी में कोरोना के 2 नए मामले आये सामने, जिला में 7 एक्टिव केस - कोरोना के दो पॉजिटिव मामले

सोमवार को मंडी जिला में कोरोना के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. पहले मामला में सरकघाट उपमंडल के बलद्वाड़ा की 64 वर्षीय महिला है और दूसरे में सदर उपमंडल के कोठी क्षेत्र के 24 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. फिलहाल मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के मामले अब बढ़कर 30 हो गए हैं. इन दो मामलों के साथ 7 एक्टिव केस हो गए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 10:35 PM IST

मंडी: मंडी जिला में सोमवार को कोरोना के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. पहले मामला में सरकघाट उपमंडल के बलद्वाड़ा की 64 वर्षीय महिला है और दूसरे में सदर उपमंडल के कोठी क्षेत्र के 24 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

जानकारी के अनुसार महिला की दिल्ली और युवक की राजस्थान की ट्रैवल हिस्ट्री बताई जा रही है, दोनों ही कोरोना संक्रमित होम क्वारंटाइन में थे. प्रशासन दोनों की ही कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का पता लगाने में जुट गया है.

सीएमओ डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने मंडी जिला में दो कोरोना संक्रमण के मामले आने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दोनों ही कोरोना संक्रमितों में कोरोना वायरस को लेकर कोई लक्षण नहीं है.

ऐसे में दोनों को कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार शिफ्ट किया जा रहा है. दोनों हुई मामलों में हेल्थ प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है.

बता दें कि मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के मामले अब बढ़कर 30 हो गए हैं. इन दो मामलों के साथ 7 एक्टिव केस हो गए हैं. जबकि 21 स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं. वहीं, मंडी जिला में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें: CM ने पांगी को दी करोड़ों की सौगात, शिमला से ऑनलाइन रखी विकास कार्यों की आधारशिला

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.