सराज/मंडी: प्रशासन व पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते बालीचौकी तहसील मुख्यालय पर लोगों को प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. आलम यह है कि पूरे बाजार में बेतरतीब तरीके से पार्क की गई गाड़ियों को न तो पुलिस हटा पा रही है और न ही स्थानीय प्रशासन इसे लेकर गम्भीर है.
बालीचौकी बाजार की सबसे व्यस्त जगहों में से एक जीरो चौक और टैक्सी स्टैंड में वाहन चालकों ने आम लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल कर दिया है. स्थानीय निवासी अजय महंत, ललित ठाकुर, सुरजमनी समेत कई अन्य युवाओं ने भी बाजार में बेतरतीव और दुकानों के साथ लगी गाड़ियों को हटाने और उनके चालान काटने की मांग की है.
लोगों का कहना है कि वाहन चालकों की दबंगई इस कदर बढ़ रही है की तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार तक को बंद कर निजी गाड़ियां पूरा पूरा दिन पार्क की जा रही हैं. लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत करवाया है.
बाजार में नियमित रूप से लग रहे जाम को लेकर लोगों ने जंहा वन-वे की व्यवस्था को लागू करने की मांग की है. वहीं, बाजार में 5 बजे से पूर्व मालवाहक गाड़ियों की आवाजाही को बंद करवाने की भी मांग की है. हालांकि इससे पहले व्यापार मंडल बाजार में वन वे ट्रैफिक की मांग को लेकर पुलिस और प्रशासन से मांग कर चुका है.
इसके अलावा लोगों ने बाजार और साथ लगती जगहों पर पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित करने की प्रशासन से गुहार लगाई है, ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके. वहीं, इस बारे में बालीचौकी पुलिस प्रभारी का कहना है कि पुलिस नियमित रूप से गश्त कर रही है, और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर चालान भी काटे जा रहे हैं.