मंडी: सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि सीएम बनने के बाद उन पर टिप्पणियां करने वालों को करारा जबाव मिल गया है. यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के लिए आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और उन्हें नई जिम्मेदारी मिली. इस जिम्मेदारी को लेकर कुछ लोगों ने यह टिप्पणियां करना शुरू कर दी कि नया सीएम चलेगा भी या नहीं, लेकिन आज प्रदेश सरकार विकास की नई गाथा के साथ अपने दो वर्षों का कार्यकाल पूरा करने जा रही है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बीच में लोकसभा चुनाव की चुनौती को प्रदेश की जनता के सहयोग और आशीर्वाद से रिकॉर्ड जीत हासिल करके पार किया है. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली जीत भविष्य में शायद ही किसी दल को मिले.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विपक्षी दल कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. इसलिए सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी सत्ता में रहते हुए नहीं कर सकी, उन कार्यों को मौजूदा सरकार कर रही है. इससे कांग्रेस को तकलीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव को लेकर गरमाई सियासत, IPH मंत्री पर बरसे PCC चीफ राठौर