सुंदरनगर: मंडी में इन दिनों चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं, पुलिस के हाथ चोरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ताजा मामला मंडी जिले के सुंदरनगर सैनी मार्केट कनैड की (Theft in 6 Shops at Sundarnagar Saini Market) है. जहां देर रात चोरों ने सेंधमारी कर 6 दुकानों के ताले तोड़ नकदी पर हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
6 दुकानों में ताला तोड़कर चोरी: जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार की शाम कनैड के दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर घर चले गए. अगले दिन शनिवार सुबह सैनी मार्केट के मालिक पवन सैनी ने दुकानों के ताले टूटे देखा तो उनके होश उड़ गए. पवन सैनी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सुचना मिलते की धनोटू पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
'पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है, आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.':- दिनेश कुमार, डीएसपी सुंदरनगर
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद: वही, मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी चोरी की वारदात कैद हो गई है. उसी के आधार पर अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है की स्टैंडर्ड रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान से दो हजार, आयशा इंटरप्राइजेज से 45 हजार, चंदेल हार्डवेयर से 7 हजार रुपए की चोरी हुई है. इसके साथ ही रवि ऑडियो वीडियो, डायमंड और करण इंटरप्राइजेज के ताले तोड़ कर चोरो ने वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: नाहन में लाखों के गहने लेकर फरार हुआ कारीगर, महज 3 दिनों में सिरमौर पुलिस ने धर दबोचा