सरकाघाट, मंडीः हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा 1 से 31 दिसंबर तक विश्व एड्स दिवस जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सरकाघाट में भी एक शिविर का आयोजन हिम टैक्सी यूनियन सरकाघाट में किया गया. शिविर की अध्यक्षता टैक्सी यूनियन के प्रधान प्यार चंद ने की.
आईसीटीसी परामर्शदाता ने दी जानकारी
नागरिक चिकित्सालय सरकाघाट के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ पन्ना लाल वर्मा के निर्देशानुसार आईसीटीसी परामर्शदाता सोनू कुमार ने टैक्सी चालकों को एचआईवी एड्स, कोविड-19, यौन रोगों तथा टीवी के बारे में जानकारी प्रदान की. शिविर में 60 चालकों ने भाग लिया. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोनू कुमार ने कहा कि एड्स के कुल मामलों में 35 प्रतिशत से अधिक युवा पीढ़ी है, जो 15 से 49 वर्ष की आयु वर्ग के हैं. शादी से पहले यौन संपर्क ओर साथ ही जानकारी, कौशल और सुरक्षित यौन संबंध बनाने की जानकारी न होने के कारण युवाओं में एचआईवी संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
एचआईवी-एड्स के बारे में शिक्षित करना ही एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य
विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य युवाओं को सही जानकारी और एचआईवी-एड्स के बारे में शिक्षित करना है. ताकि भविष्य में एड्स जैसी भंयकर बीमारी से बचाव किया जा सके. इस शिविर में टैक्सी यूनियन के प्रधान प्यार चंद, चालक पंकज राणा, राजीव शर्मा, अश्विनी कुमार और विनोद कुमार उपस्थित रहे. बता दें कि हर साल हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाता है. इस दौरान विभाग के स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी लोगों को विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर जागरूक करते हैं.