मंडी: सीटू से संबंधित रेहड़ी-फड़ी यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन मंडी में किया गया. इसी बीच स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 को लेकर मंथन किया गया. बैठक में स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 को हिमाचल में सही तरीके से लागू करने को लेकर यूनियन इकट्टा हो गई है.
रेहड़ी फड़ी यूनियन सीटू के राज्य सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 का उल्लंघन कर रही है और रेहड़ी फड़ी पर काम करने वाले मजदूरों को उजाड़ने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आती है तो 6 नवंबर को पूरे प्रदेश के मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 बना है, लेकिन इस एक्ट को सही ढंग से लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय में पूरे देश में लगभग एक करोड़ लोग कार्य कर रहे हैं और अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं.
सचिव सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मंडी जिला में भी रेहड़ी फड़ी यूनियन 2011 से संघर्ष कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी नगर परिषद और प्रशासन द्वारा उन्हें तंग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार और प्रशासन इस एक्ट को लागू नहीं करती हैं तो 8 जनवरी को रेहड़ी फड़ी पूरी तरह बंद कर दी जाएगी.