मंडी: मंडी शहर के जवाहर नगर निवासी शिवम सहगल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. शिवम को बचपन से ही सेना में जाने का जुनून था. शिवम ने एनडीए की परीक्षा देकर सेना में स्थान पाया था. उसके पश्चात बीटेक करने के बाद सीडीएस की परीक्षा में भी पूरे भारत में 19वां रैंक हासिल किया था. दिसम्बर 2021 में एसएसबी बेंगलुरु से टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स 134 में पूरे देश में दूसरा रैंक हासिल करके भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में प्रवेश किया. (lieutenant Shivam Sehgal)
शिवम सहगल एक साल के कठिन परिश्रम के बाद 10 दिसंबर 2022 को भारतीय सेना में एक अधिकारी के रूप में शामिल हुए. शिवम सहगल अब कोर ऑफ सिग्नल में अपनी सेवाएं देंगे. 23 वर्षीय शिवम सहगल की माता रजनी सहगल भारत संचार निगम लिमिटेड में सीनियर उपमंडल अधिकारी के रूप में महाप्रबंधक कार्यालय मंडी में अपनी सेवाए दे रही हैं. पिता डॉ. संजय कुमार सहगल उच्च शिक्षा विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर राजकीय महाविद्यालय द्रंग नारला में कार्यरत हैं. (shivam sehgal became a lieutenant)
शिवम सहगल के पिता डॉ. संजय कुमार सहगल ने बताया कि शिवम ने 10वीं कक्षा की पढ़ाई डीएवी मंडी व 12वीं की साई विजन स्कूल भरेड़ी से की और प्रदेशभर में छठा स्थान प्राप्त किया था. जेईई मेन्स में पूरे देश में 5089 रैंक हासिल किया है. पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की उसके बाद कॉरपोरेट में एक बड़े पैकेज में डेढ़ साल सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज में अपनी सेवाएं दी हैं. उन्होंने बताया कि शिवम नेशनल लेवल का कराटे खिलाड़ी भी रहा है. शिवम ने वर्ष 2008 में साउथ एशियन गेम में जूनियर वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया था. शिवम सहगल के सेना में लेफ्टिनेंट बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ें: पिता कारगिल युद्ध में हो गए थे शहीद, बेटे ने लेफ्टिनेंट बनकर बढ़ाया क्षेत्र का मान