मंडीः जिला मंडी के उपमंडल बल्ह से इन्सानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. उपमंडल बल्ह के कुम्मी क्षेत्र के एक 11 वर्षीय बच्चे के परिजनों ने पड़ोस के दो युवकों पर बच्चे का यौन शोषण करने की शिकायत दर्ज करवाई है.
बता दें कि पडोस के कुछ युवक मिलकर एक 11 वर्षीय बच्चे का डरा-धमका कर लंबे समय से यौन शोषण कर रहे थे. जिस वजह से पीड़ित बच्चा डिप्रेशन का शिकार हो गया था. परिजनों के गहनता से पूछताछ करने पर पीड़ित बच्चे ने पूरी घटना के बारे में बताया.
जानकारी के अनुसार पीड़ित सातवीं कक्षा में पढ़ता है और पिछले कुछ दिनों से अजीब तरह से व्यवहार कर रहा था. बच्चे के पिता ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला इलेक्ट्रीशियन और कुछ अन्य लड़के उसे एकांत में ले जाकर उससे आपत्तिजनक व्यवहार करते थे. पिता ने बताया कि उनका बच्चा 13 बार आरोपियों का शिकार बन चुका है और आरोपी कई बार बच्चे के साथ मारपीट भी कर चुके हैं.
एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 4 और बच्चे के साथ मारपीट करने पर धारा 341, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.