ETV Bharat / state

Seraj News: आखिरकार 12वें दिन मिला लापता पूर्णू देवी का शव, भतीजी ममता अभी भी लापता - Seraj

सराज के जैंशला पंचायत के हैलण गांव में 23 अगस्त को अचानक आए मलबे के चपेट में एक ही परिवार के 2 लोग आ गए थे. वहीं, ताई-भतीजी का शव बरामद हो चुका है. पढे़ं पूरी खबर... (Mandi disaster) (Missing lady deadbody found in Mandi) (Seraj News).

Missing lady deadbody found in Mandi
आखिर कार 12वें दिन मिली लापता पूर्णू देवी का शव
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 10:17 PM IST

सराज: 23 अगस्त को आई आपदा में सराज के जैंशला पंचायत के हैलण गांव में ताई सहित 17 साल की भतीजी लापता हो गए थे. वहीं, रविवार को ताई का शव बरामद हो चुका है. बताया जा रहा है कि सराज विधानसभा क्षेत्र के जैंशला पंचायत के हैलण गांव में ताई सहित 17 साल भतीजी 23 अगस्त को करीब सवा नौ बचे अचानक आए मलबे के कारण लापता हो गई थी, जिसे खोजने में परिजनों के साथ-साथ गांव वालों व प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन भतीजी और ताई को ढूंढने में सफलता नहीं मिल पाई थी. वहीं, 12वें दिन हैलण से करीब 10 किलोमीटर दूर बाखली खड्ड से शव को बरामद किया गया है.

सराज में मिली लाश: जैंशला पंचायत के उप प्रधान कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि 12 वें दिन हैलण से करीब 10 किलोमीटर दूर बाखली खड्ड में कुछ लोग खड्ड में बहती आ रही लकड़ियां को निकाल रहे थे, तभी साथ में गया पालतू कुता एक जगह बार-बार जा रहा था और भौक रहा था. जिसके बाद लोगों ने वहां जाकर देखा तो एक महिला का धड़ नजर आ रहा था, जिसके सिर में बाल थे और एक हाथ था. शव देखते ही लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद शव की शिनाख्त की गई और रविवार को मेडिकल कॉलेज नैरचौक में शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौप दिया गया. वहीं, परिवार के सदस्यों ने घर न ले जाते हुए मंडी में ही अंतिम संस्कार कर दिया.

कल थी तेरहवीं एक दिन पहले मिला शव: बता दें, 23 अगस्त से हुई लापता पूर्णू देवी की कल सोमवार को तेरहवीं है, लेकिन शव न मिलने से परिवार बहुत दुखी थे. बताया जा रहा है कि गांव वालों और पुलिस प्रशासन होमगार्ड की सहायता से घर के आसपास रोजाना खुदाई की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली थी.

ज्योतिष की बात भी निकली झूठ: जैंशला पंचायत के उप प्रधान कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि कई दिनों तक जब पूर्णू देवी का कहीं अता पता नहीं चल रहा था, तो परिवार वालों को अन्य लोगों की सुझाव पर रिश्तेदार की सहायता से ज्योतिष के पास भी गए थे, जिसके बताए गए जगह पर भी खोदा गया, लेकिन वो बात भी झूठी साबित हुई.

गांव वालों ने खोजबीन में नहीं छोड़ी थी कसर: 23 अगस्त के बाद जब पूर्णू देवी और उसकी भतीजी ममता लापता हुई थी, तो गांव वाले एकत्रित होकर रोजाना ढूंढते रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. जिसके बाद परिवार और गांव वालों की तरफ से प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगे थे, लेकिन डीसी मंडी के बार-बार शिकायत करने पर प्रशासन और पुलिस ने लगातार दोनों की खोज में जुटी थी, लेकिन कुछ नहीं मिला था. बता दें कि भतीजी ममता का शव अभी तक नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें: सिरमौरी ताल में तबाही: बारिश ने रोका राहत कार्य, दादा-पोती का शव बरामद, परिवार के 3 अन्य भी लापता

सराज: 23 अगस्त को आई आपदा में सराज के जैंशला पंचायत के हैलण गांव में ताई सहित 17 साल की भतीजी लापता हो गए थे. वहीं, रविवार को ताई का शव बरामद हो चुका है. बताया जा रहा है कि सराज विधानसभा क्षेत्र के जैंशला पंचायत के हैलण गांव में ताई सहित 17 साल भतीजी 23 अगस्त को करीब सवा नौ बचे अचानक आए मलबे के कारण लापता हो गई थी, जिसे खोजने में परिजनों के साथ-साथ गांव वालों व प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन भतीजी और ताई को ढूंढने में सफलता नहीं मिल पाई थी. वहीं, 12वें दिन हैलण से करीब 10 किलोमीटर दूर बाखली खड्ड से शव को बरामद किया गया है.

सराज में मिली लाश: जैंशला पंचायत के उप प्रधान कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि 12 वें दिन हैलण से करीब 10 किलोमीटर दूर बाखली खड्ड में कुछ लोग खड्ड में बहती आ रही लकड़ियां को निकाल रहे थे, तभी साथ में गया पालतू कुता एक जगह बार-बार जा रहा था और भौक रहा था. जिसके बाद लोगों ने वहां जाकर देखा तो एक महिला का धड़ नजर आ रहा था, जिसके सिर में बाल थे और एक हाथ था. शव देखते ही लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद शव की शिनाख्त की गई और रविवार को मेडिकल कॉलेज नैरचौक में शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौप दिया गया. वहीं, परिवार के सदस्यों ने घर न ले जाते हुए मंडी में ही अंतिम संस्कार कर दिया.

कल थी तेरहवीं एक दिन पहले मिला शव: बता दें, 23 अगस्त से हुई लापता पूर्णू देवी की कल सोमवार को तेरहवीं है, लेकिन शव न मिलने से परिवार बहुत दुखी थे. बताया जा रहा है कि गांव वालों और पुलिस प्रशासन होमगार्ड की सहायता से घर के आसपास रोजाना खुदाई की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली थी.

ज्योतिष की बात भी निकली झूठ: जैंशला पंचायत के उप प्रधान कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि कई दिनों तक जब पूर्णू देवी का कहीं अता पता नहीं चल रहा था, तो परिवार वालों को अन्य लोगों की सुझाव पर रिश्तेदार की सहायता से ज्योतिष के पास भी गए थे, जिसके बताए गए जगह पर भी खोदा गया, लेकिन वो बात भी झूठी साबित हुई.

गांव वालों ने खोजबीन में नहीं छोड़ी थी कसर: 23 अगस्त के बाद जब पूर्णू देवी और उसकी भतीजी ममता लापता हुई थी, तो गांव वाले एकत्रित होकर रोजाना ढूंढते रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. जिसके बाद परिवार और गांव वालों की तरफ से प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगे थे, लेकिन डीसी मंडी के बार-बार शिकायत करने पर प्रशासन और पुलिस ने लगातार दोनों की खोज में जुटी थी, लेकिन कुछ नहीं मिला था. बता दें कि भतीजी ममता का शव अभी तक नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें: सिरमौरी ताल में तबाही: बारिश ने रोका राहत कार्य, दादा-पोती का शव बरामद, परिवार के 3 अन्य भी लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.