मंडीः पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को जिले में कुल 7999 नामांकन दर्ज हुए. इनमें जिला परिषद सदस्य के लिए 95, पंचायत समिति सदस्य के लिए 693, ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए 1373 उप प्रधान के लिए 1646 और वार्ड पंच के लिए 4192 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
गोपालपुर विकास खंड से प्राप्त नामांकन
गोपालपुर विकास खंड में आज जिला परिषद के लिए 7, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 77, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 141, उप प्रधान के लिए 168 और वार्ड पंच के लिए 420 नामांकन दर्ज किए गए.
चौंतड़ा विकास खंड से प्राप्त नामांकन
चौंतड़ा विकास खंड में जिला परिषद के लिए 9, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 45, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 91, उप प्रधान के लिए 93 तथा वार्ड पंच के लिए 262 नामांकन प्राप्त हुए.
सदर विकास खंड से प्राप्त नामांकन
सदर विकास खंड में जिला परिषद के लिए 11, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 73, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 133, उप प्रधान के लिए 153 और वार्ड पंच के लिए 70 नामांकन प्राप्त हुए.
द्रंग विकास खंड से प्राप्त नामांकन
द्रंग विकास खंड में जिला परिषद के लिए 8, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 57, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 108, उप प्रधान के लिए 129 तथा वार्ड पंच के लिए 375 नामांकन प्राप्त हुए.
बल्ह विकास खंड से प्राप्त नामांकन
बल्ह विकास खंड में जिला परिषद के लिए 10, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 57, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 144, उप प्रधान के लिए 174 और वार्ड पंच के लिए 478 नामांकन प्राप्त हुए.
सुन्दरनगर विकास खंड से प्राप्त नामांकन
सुन्दरनगर विकास खंड में जिला परिषद के लिए 6, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 108, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 203, उप प्रधान के लिए 219 और वार्ड पंच के लिए 618 नामांकन दाखिल किए गए.
करसोग विकास खंड से प्राप्त नामांकन
करसोग विकास खंड में जिला परिषद के लिए 10, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 59, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 128, उप प्रधान के लिए 141 और वार्ड पंच के लिए 347 नामांकन प्राप्त हुए.
बालीचौकी विकास खंड से प्राप्त नामांकन
बालीचौकी विकास खंड में जिला परिषद के लिए 2, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 50, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 169, उप प्रधान के लिए 134 और वार्ड पंच के लिए 285 नामांकन दाखिल किए गए.
सराज विकास खंड से प्राप्त नामांकन
सराज विकास खंड में जिला परिषद के लिए 6, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 42, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 106, उप प्रधान के लिए 117 और वार्ड पंच के लिए 249 नामांकन दाखिल किए गए.
गोहर विकास खंड से प्राप्त नामांकन
गोहर विकास खंड में जिला परिषद के लिए 12, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 58, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 150 उप प्रधान के लिए 178 और वार्ड पंच के लिए 424 नामांकन प्राप्त हुए.
धर्मपुर विकास खंड से प्राप्त नामांकन
धर्मपुर विकास खंड में जिला परिषद के लिए 14, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 67, उप प्रधान के लिए 140 तथा वार्ड पंच के लिए 364 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
उल्लेखनीय है कि धर्मपुर विकास खंड में अभी ग्राम पंचायत प्रधान के निर्वाचन हेतु प्रक्रिया आरंभ नहीं हुई है. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने दी.
ये भी पढ़ेंः- रिजनल सेंटर धर्मशाला में पीजी कोर्स की सीटें खाली, दाखिलें के लिए करें आवेदन