ETV Bharat / state

एसडीएम ने सभी चालकों को किया जागरूक, वाहन चालक भी निभा रहे कोरोना वॉरियर्स की भूमिका

एसडीएम ने अधिकारियों की टीम के साथ मोर्चा संभालते हुए सप्लाई चैन बनाने से जुड़े चालकों सहित ड्राइवरों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया. इस मुश्किल घड़ी में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई को सुचारू रखने वाले टैक्सी, टिप्पर व कंसट्रंक्शन मैटीरियल की ढुलाई करने वाले चालकों के योगदान की सरहाना की.

SDM Karsog
एसडीएम करसोग ने वाहन चालकों को किया जागरूक.
author img

By

Published : May 15, 2020, 9:09 PM IST

Updated : May 16, 2020, 1:30 PM IST

करसोग: करसोग में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक जागरूकता अभियान छेड़ा गया,जिसमें एसडीएम ने अधिकारियों की टीम के साथ मोर्चा संभालते हुए सप्लाई चैन बनाने से जुड़े चालकों सहित ड्राइवरों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर सभी चालकों को खुद को और समाज को कोरोना संक्रमण से बचाने के बारे में जानकारी दी गई. एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने कोरोना संक्रमण की इस मुश्किल घड़ी में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई को सुचारू रखने वाले टैक्सी, टिप्पर व कंसट्रंक्शन मैटीरियल की ढुलाई करने वाले चालकों के योगदान की सरहाना की.

एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र में व्यवस्था को बनाने के लिए सभी चालक, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी व अन्य विभागों के अधिकारियों संग कर्मचारी प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रहे हैं. करसोग उपमंडल में चालक खाद्य सामग्री की आपूर्ति को बनाए रखने, किसानों की फसल को मंडियों तक पहुंचने के अतिरिक्त एंबुलेंस की मदद से गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में अपनी सेवाओं के दौरान वाहन चालक बहुत से लोगों के संपर्क में आते हैं. इसको देखते हुए चालकों को अपनी, अपने परिवार सहित समाज की सुरक्षा का ख्याल रखने के बारे में जानकारी दी गई.

वीडियो

एसडीएम ने सभी चालकों से गाड़ियों में बैठने वाली सवारियों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को अपनाने के प्रति भी प्रेरित किया. चालकों को पैसों का लेनदेन करने से पहले व बाद में हाथों को सेनिटाईजर से साफ करने, प्रदेश से बाहर जाने पर किसी के घर में न रुकने की सलाह दी गई. इसके साथ ही खांसी और बुखार होने की स्थिति में चालकों को स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य की जांच करने को कहा गया. बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों के लिए विकास खंद की सभी 54 पंचायतों में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.

वाहन चालक भी निभा रहे कोरोना वारियर्स की सुविधा:
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कोरोना के इस मुश्किल दौर से बचने के लिए लॉकडाउन में सभी वाहन चालक भी कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे हैं. चालकों को सप्लाई चैन को बनाने और अन्य कार्यों के लिए अपनी सेवाएं देनी है. इस दौरान यह काफी लोगों के संपर्क में भी आएंगे. चालकों को इस दौरान किस तरह की सावधानियां बरतनी है. इसको लेकर सभी चालकों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई.

करसोग: करसोग में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक जागरूकता अभियान छेड़ा गया,जिसमें एसडीएम ने अधिकारियों की टीम के साथ मोर्चा संभालते हुए सप्लाई चैन बनाने से जुड़े चालकों सहित ड्राइवरों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर सभी चालकों को खुद को और समाज को कोरोना संक्रमण से बचाने के बारे में जानकारी दी गई. एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने कोरोना संक्रमण की इस मुश्किल घड़ी में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई को सुचारू रखने वाले टैक्सी, टिप्पर व कंसट्रंक्शन मैटीरियल की ढुलाई करने वाले चालकों के योगदान की सरहाना की.

एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र में व्यवस्था को बनाने के लिए सभी चालक, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी व अन्य विभागों के अधिकारियों संग कर्मचारी प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रहे हैं. करसोग उपमंडल में चालक खाद्य सामग्री की आपूर्ति को बनाए रखने, किसानों की फसल को मंडियों तक पहुंचने के अतिरिक्त एंबुलेंस की मदद से गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में अपनी सेवाओं के दौरान वाहन चालक बहुत से लोगों के संपर्क में आते हैं. इसको देखते हुए चालकों को अपनी, अपने परिवार सहित समाज की सुरक्षा का ख्याल रखने के बारे में जानकारी दी गई.

वीडियो

एसडीएम ने सभी चालकों से गाड़ियों में बैठने वाली सवारियों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को अपनाने के प्रति भी प्रेरित किया. चालकों को पैसों का लेनदेन करने से पहले व बाद में हाथों को सेनिटाईजर से साफ करने, प्रदेश से बाहर जाने पर किसी के घर में न रुकने की सलाह दी गई. इसके साथ ही खांसी और बुखार होने की स्थिति में चालकों को स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य की जांच करने को कहा गया. बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों के लिए विकास खंद की सभी 54 पंचायतों में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.

वाहन चालक भी निभा रहे कोरोना वारियर्स की सुविधा:
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कोरोना के इस मुश्किल दौर से बचने के लिए लॉकडाउन में सभी वाहन चालक भी कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे हैं. चालकों को सप्लाई चैन को बनाने और अन्य कार्यों के लिए अपनी सेवाएं देनी है. इस दौरान यह काफी लोगों के संपर्क में भी आएंगे. चालकों को इस दौरान किस तरह की सावधानियां बरतनी है. इसको लेकर सभी चालकों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई.

Last Updated : May 16, 2020, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.