मंडीः वाहनों के जलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और आए दिन लगातर वाहन आग से राख हो रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के पद्धर उपमंडल के डायनापार्क में एक चलती स्कूटी अचानक आग लगने से जल कर राख हो गई. स्कूटी चालक ने समय की नजाकत को भांपते एकदम स्कूटी से छलांग लगा कर अपनी जान बचाई.
चालक के देखते ही देखते स्कूटी जलकर राख हो गई. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की छानबीन शुरू की. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार विजय कुमार पुत्र सरेंद्र कुमार निवासी पुंदल गवाली अपनी स्कूटी से चौहारघाटी के बल्ह की तरफ से पद्धर की ओर आ रहा था.
जब चालक डायनापार्क के पास पहुंचा तो स्कूटी में अचानक आग लग गई. युवक ने आग की लपटें देखते ही एकदम स्कूटी से छलांग लगा दी. स्कूटी पल भर में ही धुं-धुं कर जल गई. आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है.
पद्धर थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि किन कारणों से आग लगी यह छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें- ऊना में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ युकां का प्रदर्शन, रस्सी से खींची कार
ये भी पढ़ें- वायरस खत्म करने के लिए उपयोग में लाई जा रही 500 साल पुरानी धूपन पद्धति