ETV Bharat / state

बल्ह में चोरी की वारदात, शातिरों ने उड़ाये 2 लाख 66 हजार के गहने - मंडी में नकदी और गहनों की चोरी

बल्ह क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते दो दिन में दो घरों से शातिरों ने नकदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर लिया है. इसको लेकर पुलिस ने मामले दर्ज कर शातिरों को गिरफ्तार करने की मुहिम शुरू कर दी है.

balh police
balh police
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 10:17 AM IST

मंडी : जिला के बल्ह क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दो दिन में दो घरों से शातिरों ने नकदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर लिया है. इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर शातिरों को गिरफ्तार करने की मुहिम शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार बल्ह क्षेत्र के गांव मंदिर टांडा में प्रकाश चंद के घर से करीब 2.66 लाख के सोने के जेवरात और 20 हजार रुपये की नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी हुए जेवरातों में दो तोले सोने की दो नथ, एक तोले की दो टीक, 6 ग्राम वजन की दो सोने की अंगूठियां और एक तोले की दो सोने के चाक्क शामिल हैं. चोरी हुए आभूषणों की कीमत 2 लाख 66 हजार 500 रुपये बताई जा रही है.

पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उसके दो मकान आमने-सामने हैं. एक मकान में रात के समय कोई भी नहीं सोया था. शातिरों ने उसी घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

बता दें कि दो दिन पहले भी बल्ह क्षेत्र में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें 20 ग्राम की चार चांदी की चूड़ियों सहित 50 हजार रुपये नकदी चोरी थीं. अभी तक दोनों ही मामलों में पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है. अब देखना होगा पुलिस कब तक शातिर चोरों को गिरफ्तार करती है.

वहीं, मंडी एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही दोषी सलाखों के पीछे होंगे.

ये भी पढ़ें - खेत में काम कर रही महिला से जबरदस्ती की कोशिश, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

मंडी : जिला के बल्ह क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दो दिन में दो घरों से शातिरों ने नकदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर लिया है. इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर शातिरों को गिरफ्तार करने की मुहिम शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार बल्ह क्षेत्र के गांव मंदिर टांडा में प्रकाश चंद के घर से करीब 2.66 लाख के सोने के जेवरात और 20 हजार रुपये की नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी हुए जेवरातों में दो तोले सोने की दो नथ, एक तोले की दो टीक, 6 ग्राम वजन की दो सोने की अंगूठियां और एक तोले की दो सोने के चाक्क शामिल हैं. चोरी हुए आभूषणों की कीमत 2 लाख 66 हजार 500 रुपये बताई जा रही है.

पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उसके दो मकान आमने-सामने हैं. एक मकान में रात के समय कोई भी नहीं सोया था. शातिरों ने उसी घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

बता दें कि दो दिन पहले भी बल्ह क्षेत्र में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें 20 ग्राम की चार चांदी की चूड़ियों सहित 50 हजार रुपये नकदी चोरी थीं. अभी तक दोनों ही मामलों में पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है. अब देखना होगा पुलिस कब तक शातिर चोरों को गिरफ्तार करती है.

वहीं, मंडी एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही दोषी सलाखों के पीछे होंगे.

ये भी पढ़ें - खेत में काम कर रही महिला से जबरदस्ती की कोशिश, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.