ETV Bharat / state

पंचायत समिति चौंतड़ा के 20 वार्ड के परिणाम घोषित, इन्हें मिली जीत - himachal panchayat election news

चौंतड़ा के 20 वार्ड सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गए हैं. पंचायत समिति और जिला परिषद वार्ड के मतों की गिनती को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया था.

Result of Panchayat Samiti Chauntada mandi
पंचायत समिति चौंतड़ा के 20 वार्ड के परिणाम घोषित
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:54 PM IST

जोगिन्दरनगरः पंचायत समिति चौंतड़ा के 20 वार्ड सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गए हैं. 20 वार्ड के लिए आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. दोपहर लगभग एक बजे के बाद नतीजे आने शुरू हो गए.

चौंतड़ा में स्थापित था मतगणना केंद्र

रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि पंचायत समिति और जिला परिषद वार्ड के मतों की गिनती को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया था.

वार्ड के आधार पर घोषित पंचायत समिति वार्ड के परिणाम में समिति वार्ड-18 भड़ोल से रमा देवी 920 मत हासिल कर विजयी रहीं, जबकि चंचला देवी को 713 और बिमला देवी को 355 मत पड़े.

वार्ड नं.-14 खद्दर

समिति वार्ड नं.-14 खद्दर से विजय सिंह 639 मत प्राप्त कर विजयी रहे. उनके विरोधी उम्मीदवारों राकेश कुमार को 263, रवि कुमार को 243 और विनोद कुमार को 223 मत प्राप्त हुए. समिति वार्ड-14 ऊटपुर से स्वदेश राज 583 मत हासिल कर विजेता रहे. संदीप कुमार को 433, राम चंद्र को 197, मीना देवी को 182 और संजीव कुमार को 171 मत प्राप्त हुए.

वार्ड नं. 7 गलू

पंचायत समिति वार्ड नं. 7 गलू से ओम प्रकाश 397 मत प्राप्त कर विजयी हुए. जबकि यादव को 306, देवेंद्र कुमार को 215, योगराज को 91 और हरिंदर कुमार को 34 मत पड़े. मतेहड़ वार्ड से तेज सिंह 775 मत हासिल कर विजेता रहे जबकि कैलाश को 497, शेर सिंह राणा को 422, गीता देवी को 161 और केहर सिंह को 112 मत पड़े.

वार्ड नं.8 ढेलू

वार्ड नं.8 ढेलू से जोगिन्द्र पाल 694 मत प्राप्त कर विजयी रहे. इसी वार्ड से मोनू को 448, प्रवीण कुमार को 411, नागणू को 402 और सुनील कुमार को 385 मत मिले. पंचायत समिति वार्ड-16 कथौण से संजीव कुमार 878 मत प्राप्त कर विजेता रहे जबकि संजीव कुमार को 677, तारावती को 454 और रणजीत सिंह को 217 मत मिले.

वार्ड नं. 9 टिकरु

वार्ड नं. 9 टिकरु से कुसुमलता 1577 मत प्राप्त कर विजेता रहीं, जबकि वंदना कुमारी को 776 और हेमलता को 461 मत पड़े. समिति वार्ड एक बदेहड़ से चंपा देवी 820 मत प्राप्त कर विजयी रहीं. इसी वार्ड से नीलम को 765, सकीना देवी को 526 और अमरावती को 399 मत हासिल हुए.

वार्ड नं.-17 दलेड

वार्ड-17 दलेड से संजीव कुमार 709 मत हासिल कर विजेता रहे जबकि भीम सिंह को 329, अंजु देवी को 318, राजेन्द्र कुमार को 283 और अजीत सिंह को 148 मत मिले.

वार्ड नं.-19 पीहड़-बेहड़लू

समिति वार्ड-19 पीहड़-बेहड़लू से मधु 1121 मत हासिल कर विजयी रहीं। सीमा देवी को 795 और सरोज कुमारी को 644 मत हासिल हुए।

वार्ड नं.-12 लांगणा

वार्ड नं.12 लांगणा से मीना देवी 704 मत हासिल कर विजेता रहीं. जबकि बंदना देवी को 617, पूनम को 566, किरणा देवी को 256 और सुनिता देवी को 242 मत प्राप्त हुए.

वार्ड नं. 10 द्राहल

वार्ड नं. 10 द्राहल से बंदना 1189 मत प्राप्त कर विजयी रहीं. जबकि सीमा देवी को 875 और सुनीता देवी को 705 मत पड़े. समिति वार्ड तीन ऐहजु से विनोद कुमार 596 मत हासिल कर विजयी रहे. इसी वार्ड से रविन्द्र को 497, राजेश सूद को 448, सूरत राम को 316, राजेश कुमार को 136 और सत्या देवी को 85 मत मिले.

वार्ड नं.2 मटरू

वार्ड नंबर दो मटरू से बिन्टु कुमार ने 1353 मत हासिल किये. उनके प्रतिद्वंदियों सुरजीत सिंह को 697 और राजेश कुमार को 437 मत प्राप्त हुए. तुलाह समिति वार्ड नं. 13 से राज सिंह 953 वोट प्राप्त कर विजेता रहे. जबकि राम सिंह को 738, शेर सिंह को 492 और संतोषी देवी को 430 मत पड़े.

वार्ड नंबर 4 पसल

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर चार पसल से नीलम कुमारी 1301 मत प्राप्त कर विजयी रहीं. इसी वार्ड से कुसुम देवी को 1102 और सुमना देवी को 434 मत पड़े. समिति वार्ड छह टिकरी मुशैहरा से इंदिरा देवी ने 1632 हासिल कर विजेता रहीं. जबकि अनीता देवी को 1173 और स्वर्णा देवी को 553 मत पड़े.

वार्ड नं. 11 द्रुब्बल

इसी तरह जहां पंचायत समिति वार्ड नं. 11 द्रुब्बल से अंजु देवी 1053 मत लेकर विजेता रहीं. जबकि हल्या देवी को 613, लता देवी को 466, बिमला देवी को 261, सुनीता देवी को 201 और भवानी देवी को 158 मत पड़े.

वार्ड नंबर 5 चौंतड़ा

समिति वार्ड नंबर पांच चौंतड़ा से नीलम कुमारी 1554 मत हासिल कर विजयी रहीं. सुनीता देवी को 710, निर्मला देवी को 261, मधु देवी को 220 और चंद्रकांता को 123 मत प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें: ठियोग में चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारियों की लापरवाही! बैलेट पेपर पर ही लिख दिए वोटरों के नाम

जोगिन्दरनगरः पंचायत समिति चौंतड़ा के 20 वार्ड सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गए हैं. 20 वार्ड के लिए आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. दोपहर लगभग एक बजे के बाद नतीजे आने शुरू हो गए.

चौंतड़ा में स्थापित था मतगणना केंद्र

रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि पंचायत समिति और जिला परिषद वार्ड के मतों की गिनती को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया था.

वार्ड के आधार पर घोषित पंचायत समिति वार्ड के परिणाम में समिति वार्ड-18 भड़ोल से रमा देवी 920 मत हासिल कर विजयी रहीं, जबकि चंचला देवी को 713 और बिमला देवी को 355 मत पड़े.

वार्ड नं.-14 खद्दर

समिति वार्ड नं.-14 खद्दर से विजय सिंह 639 मत प्राप्त कर विजयी रहे. उनके विरोधी उम्मीदवारों राकेश कुमार को 263, रवि कुमार को 243 और विनोद कुमार को 223 मत प्राप्त हुए. समिति वार्ड-14 ऊटपुर से स्वदेश राज 583 मत हासिल कर विजेता रहे. संदीप कुमार को 433, राम चंद्र को 197, मीना देवी को 182 और संजीव कुमार को 171 मत प्राप्त हुए.

वार्ड नं. 7 गलू

पंचायत समिति वार्ड नं. 7 गलू से ओम प्रकाश 397 मत प्राप्त कर विजयी हुए. जबकि यादव को 306, देवेंद्र कुमार को 215, योगराज को 91 और हरिंदर कुमार को 34 मत पड़े. मतेहड़ वार्ड से तेज सिंह 775 मत हासिल कर विजेता रहे जबकि कैलाश को 497, शेर सिंह राणा को 422, गीता देवी को 161 और केहर सिंह को 112 मत पड़े.

वार्ड नं.8 ढेलू

वार्ड नं.8 ढेलू से जोगिन्द्र पाल 694 मत प्राप्त कर विजयी रहे. इसी वार्ड से मोनू को 448, प्रवीण कुमार को 411, नागणू को 402 और सुनील कुमार को 385 मत मिले. पंचायत समिति वार्ड-16 कथौण से संजीव कुमार 878 मत प्राप्त कर विजेता रहे जबकि संजीव कुमार को 677, तारावती को 454 और रणजीत सिंह को 217 मत मिले.

वार्ड नं. 9 टिकरु

वार्ड नं. 9 टिकरु से कुसुमलता 1577 मत प्राप्त कर विजेता रहीं, जबकि वंदना कुमारी को 776 और हेमलता को 461 मत पड़े. समिति वार्ड एक बदेहड़ से चंपा देवी 820 मत प्राप्त कर विजयी रहीं. इसी वार्ड से नीलम को 765, सकीना देवी को 526 और अमरावती को 399 मत हासिल हुए.

वार्ड नं.-17 दलेड

वार्ड-17 दलेड से संजीव कुमार 709 मत हासिल कर विजेता रहे जबकि भीम सिंह को 329, अंजु देवी को 318, राजेन्द्र कुमार को 283 और अजीत सिंह को 148 मत मिले.

वार्ड नं.-19 पीहड़-बेहड़लू

समिति वार्ड-19 पीहड़-बेहड़लू से मधु 1121 मत हासिल कर विजयी रहीं। सीमा देवी को 795 और सरोज कुमारी को 644 मत हासिल हुए।

वार्ड नं.-12 लांगणा

वार्ड नं.12 लांगणा से मीना देवी 704 मत हासिल कर विजेता रहीं. जबकि बंदना देवी को 617, पूनम को 566, किरणा देवी को 256 और सुनिता देवी को 242 मत प्राप्त हुए.

वार्ड नं. 10 द्राहल

वार्ड नं. 10 द्राहल से बंदना 1189 मत प्राप्त कर विजयी रहीं. जबकि सीमा देवी को 875 और सुनीता देवी को 705 मत पड़े. समिति वार्ड तीन ऐहजु से विनोद कुमार 596 मत हासिल कर विजयी रहे. इसी वार्ड से रविन्द्र को 497, राजेश सूद को 448, सूरत राम को 316, राजेश कुमार को 136 और सत्या देवी को 85 मत मिले.

वार्ड नं.2 मटरू

वार्ड नंबर दो मटरू से बिन्टु कुमार ने 1353 मत हासिल किये. उनके प्रतिद्वंदियों सुरजीत सिंह को 697 और राजेश कुमार को 437 मत प्राप्त हुए. तुलाह समिति वार्ड नं. 13 से राज सिंह 953 वोट प्राप्त कर विजेता रहे. जबकि राम सिंह को 738, शेर सिंह को 492 और संतोषी देवी को 430 मत पड़े.

वार्ड नंबर 4 पसल

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर चार पसल से नीलम कुमारी 1301 मत प्राप्त कर विजयी रहीं. इसी वार्ड से कुसुम देवी को 1102 और सुमना देवी को 434 मत पड़े. समिति वार्ड छह टिकरी मुशैहरा से इंदिरा देवी ने 1632 हासिल कर विजेता रहीं. जबकि अनीता देवी को 1173 और स्वर्णा देवी को 553 मत पड़े.

वार्ड नं. 11 द्रुब्बल

इसी तरह जहां पंचायत समिति वार्ड नं. 11 द्रुब्बल से अंजु देवी 1053 मत लेकर विजेता रहीं. जबकि हल्या देवी को 613, लता देवी को 466, बिमला देवी को 261, सुनीता देवी को 201 और भवानी देवी को 158 मत पड़े.

वार्ड नंबर 5 चौंतड़ा

समिति वार्ड नंबर पांच चौंतड़ा से नीलम कुमारी 1554 मत हासिल कर विजयी रहीं. सुनीता देवी को 710, निर्मला देवी को 261, मधु देवी को 220 और चंद्रकांता को 123 मत प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें: ठियोग में चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारियों की लापरवाही! बैलेट पेपर पर ही लिख दिए वोटरों के नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.