सरकाघाट/मंडीः पौंटा और अप्पर बरोट के पंचायत प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने गुहार लगाई है कि उनकी पंचायतों के विभिन्न गांवों में घरेलू गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं की जाती है. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उनकी समस्या का समाधान किया जाए.
लोगों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना
इन पंचायतों के अधिकतर गांवों में सड़क की सुविधा है, लेकिन यहां घरेलू गैस सिलेंडर की डिलीवरी के लिए गाड़ी आज तक नहीं चलाई गई है. इसके चलते लोगों को अपने सिलेंडर भरवाने के लिए गांव से बाहर जाना पड़ता है, जिससे उनका काफी समय बर्बाद होता है.
लिंक रोड होते हुए भी नहीं दी जा रही सुविधा
एक गैस सिलेंडर पर लोगों को 100 रुपये अतिरिक्त देना होता है. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि ग्राम पंचायत पौंटा में लिंक रोड चुहकू से टांडा, पौंटा से गहरी भादरपुर में गैस आपूर्ति की गाड़ी नहीं जाती. इसी प्रकार ग्राम पंचायत अप्पर बरोट में लिंक रोड़ बरोट से बडोई, फतेहपुर से अप्पर बरोट में भी गैस की गाड़ी नहीं चलती. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. प्रतिनिधि मंडल में एडवोकेट नरेश वालिया, रवि कुमार, बीडीसी सदस्य प्रवीन कुमार, प्रधान अप्पर बरोट दलीप कुमार आदि शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों की सुविधा के लिए खोले जाएंगे होस्टल्स, शिक्षा विभाग ने जारी किये आदेश