मंडी: रेहड़ी फड़ी एवं फल सब्जी विक्रेता यूनियन मंडी द्वारा बुधवार को सेरी मंच से उपायुक्त कार्यालय तक अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
रेहड़ी फड़ी एवं फल सब्जी विक्रेता यूनियन मंडी द्वारा उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सरवीन चौधरी शहरी विकास मंत्री और नगर परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा. इस दौरान यूनियन सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी की.
रेहड़ी फड़ी यूनियन के जिला प्रधान सुरेंद्र कुमार ने कहा कि संसद द्वारा मई 2014 में रेहड़ी फड़ी वालों की आजीविका के सरंक्षण के लिए स्ट्रीट वेंडर्स कानून बनाया है. जिसके तहत सभी नगर निगमों को टाउन वेंडिंग कमेटियां गठित करके वेंडर्स व सर्वेक्षण किया जाना है.
सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मंडी जिला में इस कानून के तहत अब तक कोई कार्य नहीं हो रहा है. इसी लिए रेहड़ी फड़ी यूनियन सरकार से यह मांग की है कि स्ट्रीट वेंडर एक्ट के अनुसार और राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार मंडी जिला के सभी नगर निकायों में टाउन वेंडिंग कमेटियां गठित की जाए और नगर निकाय क्षेत्रों में रेहड़ी फड़ी लगाने वालों का सर्वेक्षण करके उन्हें वेंडिंग के लिए स्थान आवंटित किए जाएं.
सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी वेंडर्स को पहचान पत्र और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाए. उन्होंने कहा कि मंडी शहर में सीजनस वेंडिंग जैसे मूंगफली भुट्टे व अन्य मौसमी चीजें बेचने हेतु वेंडर्स को आसान शर्तों पर अनुमति दी जाए. रेहड़ी फड़ी यूनियन के प्रधान सुरेंद्र कुमार ने कहा कि नगर परिषद व पंचायतों द्वारा रेहड़ी फड़ी वालों को अकारण व बिना नोटिस के चालान करने व रेहड़ियों को जब्त करने की प्रक्रिया को रोका जाए.
रेहड़ी फड़ी यूनियन के जिला प्रधान सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार और प्रशासन यदि उनकी मांगों को नहीं मानते हैं तो आने वाले समय में नगर परिषद मंडी का घेराव किया जाएगा और पूरे जिले में धरने प्रदर्शन किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- अब बिना मंजूरी के लग सकेंगे उद्योग, राज्यपाल ने दी अध्यादेश को मंजूरी