मंडी: हर साल की तरह इस बार भी छोटी काशी मंडी में जगन्नाथ उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. गुरूवार को मंडी शहर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई. रथ यात्रा में सुभद्रा, बलिभद्र और भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा के साथ भजन कीर्तन मंडलियों के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.
ये रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिर पड्डल से बाबा भूतनाथ मंदिर चौहाटा और फिर शहर का चक्कर लगाती हुई पड्डल तक निकाली गई. रथ यात्रा में मंडी शहर और बाहर से भी आए लोगों ने भाग लिया और अपने भजनों के माध्यम से भगवान जगन्नाथ की महिमा का गुणगान भी किया.
ये भी पढे़ं-झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट, मॉनसून की दस्तक से किसानों ने ली राहत की सांस
जगन्नाथ मंदिर के पुजारी वेद दास ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की महिमा अपरंपार है. इनके बारे में मान्यता है कि जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ, बिन भागे मिलता नहीं जगन्नाथ का भात. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मंडी में आयोजित इस जगन्नाथ उत्सव का समापन किया जाएगा. इसी दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जााएगा. उन्होंने लोगों से पड्डल स्थित मंदिर में आयोजित भंडारे में भाग लेकर पुण्य के भागीदार बनने का आग्रह भी किया.
बता दें कि मंडी के पड्डल स्थित भगवान जगन्नाथ का मंदिर उत्तर भारत का एक मात्र मंदिर है, जिसे राजाओं के समय में स्थापित किया गया है.
ये भी पढे़ं-प्रशासनिक ट्रिब्यूनल बंद करने पर भड़की कांग्रेस, PCC चीफ ने सरकार को दी चेतावनी