ETV Bharat / state

अपना अतीत जानेगी छोटी काशी, मंडी में स्थापित होंगी रानी खैरगड़ी और महाराणा प्रताप की प्रतिमाएं

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बताया रानी खैरगढ़ी और महाराणा प्रताप की प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की गई थी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए सांसद ने कहा कि यह प्रतिमाएं मंडी में स्थापित होंगी.

Statues of Rani Khairgadi and Maharana Pratap, budget of 37 lakhs approved
छोटी काशी की बढ़ेगी खूबसूरती
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 10:08 AM IST

मंडी: छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी शहर में स्वतंत्रता सेनानी रानी खैरगढ़ी और महाराणा प्रताप की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी. मुख्यमंत्री ने इन प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए 37 लाख के बजट का प्रावधान किया है. ये जानकारी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने दी.

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बताया रानी खैरगढ़ी और महाराणा प्रताप की प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की गई थी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए सांसद ने कहा कि यह प्रतिमाएं मंडी में स्थापित होंगी. इसके लिए स्थान चिन्हित करने के लिए डीसी मंडी को निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही इस दिशा में काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रतिमाओं को स्थापित करने के पीछे उद्देश्य युवाओं को महान स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी देना है. जिनके इतिहास के बारे में नहीं जानते. उन्होंने कहा कि इंदिरा मार्केट में शहीद स्मारक बनकर तैयार हो चुका है. इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्दी ही करेंगे. इसके अलावा मंडी में एक शहीद पार्क स्थापित करने के लिए जगह का चयन किया जा रहा है. यदि शहीद पार्क के लिए उचित जगह प्राप्त होती है तो जल्द ही शहीद पार्क का निर्माण भी किया जाएगा.

वीडियो

बता दें कि रानी खैरगढ़ी ने स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजों के खिलाफ लोहा लिया था जो छोटी काशी के लिए सम्मान की बात है, जबकि महाराणा प्रताप उदयपुर मेवाड सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे और उनका नाम इतिहास में वीरता के लिए अमर है. उन्होंने मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की थी.

मंडी: छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी शहर में स्वतंत्रता सेनानी रानी खैरगढ़ी और महाराणा प्रताप की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी. मुख्यमंत्री ने इन प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए 37 लाख के बजट का प्रावधान किया है. ये जानकारी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने दी.

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बताया रानी खैरगढ़ी और महाराणा प्रताप की प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की गई थी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए सांसद ने कहा कि यह प्रतिमाएं मंडी में स्थापित होंगी. इसके लिए स्थान चिन्हित करने के लिए डीसी मंडी को निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही इस दिशा में काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रतिमाओं को स्थापित करने के पीछे उद्देश्य युवाओं को महान स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी देना है. जिनके इतिहास के बारे में नहीं जानते. उन्होंने कहा कि इंदिरा मार्केट में शहीद स्मारक बनकर तैयार हो चुका है. इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्दी ही करेंगे. इसके अलावा मंडी में एक शहीद पार्क स्थापित करने के लिए जगह का चयन किया जा रहा है. यदि शहीद पार्क के लिए उचित जगह प्राप्त होती है तो जल्द ही शहीद पार्क का निर्माण भी किया जाएगा.

वीडियो

बता दें कि रानी खैरगढ़ी ने स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजों के खिलाफ लोहा लिया था जो छोटी काशी के लिए सम्मान की बात है, जबकि महाराणा प्रताप उदयपुर मेवाड सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे और उनका नाम इतिहास में वीरता के लिए अमर है. उन्होंने मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.