ETV Bharat / state

15 अगस्त को हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित होंगे राहुल रैना, जानिए क्यों इस युवा को मिल रहा सम्मान

मंडी के रहने वाले राहुल रैना को उनकी बहादुरी के चलते हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. राहुल ने अपनी जान की परवाह किए बगैर शाकरा पंचायत के मीन चंद को कोल बांध के तत्तापानी बांध (Tattapani Dam) में डूबने से बचाया था.

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 6:44 PM IST

राहुल रैना
राहुल रैना

मंडी: तत्तापानी पंचायत के 16 वर्षीय राहुल रैना हिमाचल गौरव पुरस्कार (Himachal Gaurav Purskar) प्राप्त करने वाले किशोर हैं. राहुल ने अपनी जान की परवाह किए बगैर शाकरा पंचायत के मीन चंद को कोल बांध के तत्तापानी बांध (Tattapani Dam) में डूबने से बचाया था. जीवन रक्षण (life saving) का यह कार्य सभी कार्यों में पुनीत कार्य है.

दरअसल तत्तापानी के किशोर राहुल रैना ने एक युवक को सतलुज नदी पर बने कोल बांध के आगोश से छलांग लगाकर डूब रहे युवक को बचाया था. राहुल अपने होटल के टेरेस पर टहल रहा था, जब उसने कुछ लोगों को बचाओ-बचाओ चीखते घटनास्थल पर पाया. किसी की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि उफनती हुई नदी में जान पर खेलकर उस डूब रहे युवक को बचाये. राहुल ने अपने जीवन की परवाह न करते हुए नदी में छलांग लगाकर अपनी नन्ही बांहों से नदी की लहरों के पाशों से उस डूबते हुए युवक को पकड़ नदी के किनारे तक लाया.

16 वर्ष की आयु में अपनी शारीरिक क्षमता पर विश्वास रखते हुए अपना जीवन दांव पर लगाकर इस वीर बालक ने वीरता की वह मिसाल पेश की है. राहुल जैसे अदम्य मानवीय संस्कारों से युवा ही नहीं बल्कि पूरे समाज को प्रेरणा मिलती है. निसंदेह राहुल की वीरता को देखते हुए 15 अगस्त 2021 को हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाना, न केवल तत्तापानी बल्कि हिमाचल के लिए भी गौरव का विषय है. राहुल रैना ने शिमला के ऑकलैंड बॉयज विद्यालय में जमा दो की परीक्षा में भी टॉप किया है.

मंडी: तत्तापानी पंचायत के 16 वर्षीय राहुल रैना हिमाचल गौरव पुरस्कार (Himachal Gaurav Purskar) प्राप्त करने वाले किशोर हैं. राहुल ने अपनी जान की परवाह किए बगैर शाकरा पंचायत के मीन चंद को कोल बांध के तत्तापानी बांध (Tattapani Dam) में डूबने से बचाया था. जीवन रक्षण (life saving) का यह कार्य सभी कार्यों में पुनीत कार्य है.

दरअसल तत्तापानी के किशोर राहुल रैना ने एक युवक को सतलुज नदी पर बने कोल बांध के आगोश से छलांग लगाकर डूब रहे युवक को बचाया था. राहुल अपने होटल के टेरेस पर टहल रहा था, जब उसने कुछ लोगों को बचाओ-बचाओ चीखते घटनास्थल पर पाया. किसी की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि उफनती हुई नदी में जान पर खेलकर उस डूब रहे युवक को बचाये. राहुल ने अपने जीवन की परवाह न करते हुए नदी में छलांग लगाकर अपनी नन्ही बांहों से नदी की लहरों के पाशों से उस डूबते हुए युवक को पकड़ नदी के किनारे तक लाया.

16 वर्ष की आयु में अपनी शारीरिक क्षमता पर विश्वास रखते हुए अपना जीवन दांव पर लगाकर इस वीर बालक ने वीरता की वह मिसाल पेश की है. राहुल जैसे अदम्य मानवीय संस्कारों से युवा ही नहीं बल्कि पूरे समाज को प्रेरणा मिलती है. निसंदेह राहुल की वीरता को देखते हुए 15 अगस्त 2021 को हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाना, न केवल तत्तापानी बल्कि हिमाचल के लिए भी गौरव का विषय है. राहुल रैना ने शिमला के ऑकलैंड बॉयज विद्यालय में जमा दो की परीक्षा में भी टॉप किया है.

ये भी पढ़ें: शिमला पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों ने गाया राष्ट्रगान, केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने साझा किया वीडियो

ये भी पढ़ें: बरसात ने दिए हिमाचल को जख्म, अब तक 700 करोड़ का नुकसान...222 लोगों की गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.