ETV Bharat / state

करसोग में सीएम जयराम के दौरे से पहले PWD ने की सड़क पर लीपापोती, एक साल से लोग परेशान

करसोग में बुधवार को में सीएम जयराम ठाकुर का कार्यक्रम तय होते ही पीडब्ल्यूडी अधिकारी खस्ताहालत सड़क की हालत देखने पहुंचे,लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के चलते लीपापोती करके चलते बने.करीब एक साल से रोड की हालत खराब है, लेकिन विभाग लोगों की मांग के बाद भी उसे नजर अंदाज करता रहा.

करसोग
करसोग
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 8:05 PM IST

करसोग/मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) का बुधवार को कार्यक्रम फाइनल होते ही पीडब्ल्यूडी (PWD) ने एक साल पहले से खस्ताहाल सड़क को सुधारने के नाम पर रस्म अदायगी कर लीपापोती कर दी.

उपमंडल के तहत खीलकुफरी से माहूंनाग मुख्य सड़क (mahunag main road) सपनोट बाजार के पास खराब है. करीब एक साल पहले भूस्खलन (landslide) के बाद सड़क का कुछ हिस्सा खेत में गिर गया था, लेकिन मरम्मत न होने से लगातार खिसक रही मिट्टी से सड़क नीचे से आधी खोखली हो गई है. हैरानी की बात यह है कि लोगों के बार बार आग्रह के बाद भी जिम्मेदारों ने सुध नहीं ली, लेकिन मुख्यमंत्री का माहूंनाग मंदिर का कार्यक्रम बनते ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सड़क के टूटे हुए हिस्से के पास पत्थर रखकर चुने की पुताई कर दी.

वीडियो

मुख्यमंत्री की आंखों में धूल झोंकने के लिए विभाग ने लीपापोती कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ दिया, लेकिन पीडब्ल्यूडी के इस कारनामे के बाद लोगों में चर्चा शुरू हो गई है कि जब विभाग मुख्यमंत्री के दौरे को ही गंभीरता से नहीं ले रहा तो भला आम जनता का क्या होगा. माहूंनाग सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में एक है. यहां प्रदेश सहित बाहरी राज्य से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवता के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं, इसके अतिरिक्त सेब सीजन (apple season) शुरू हो चुका है. लोगों का कहना है कि यहां पर कोई हादसा हो उसके पहले विभाग को सड़क की हालत को सुधारना चाहिए.


पीडब्ल्यूडी चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता आरएल ठाकुर (Churag Sub Division Assistant Engineer RL Thakur) ने बताया कि रिटेनिंग वॉल (retaining wall) लगाने के लिए एस्टीमेट (estimate) तैयार किया जा रहा है. अप्रूवल (Approval) मिलते ही जल्द सड़क की मरम्मत की जाएगी, आजाद युवक मंडल सपनोट (Azad Yuvak Mandal sapnote) के प्रधान मनमोहन ने बताया माहूंनाग को जाने वाली सड़क के हिस्से को बदहाल हुए करीब एक साल हो गया. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए अब पत्थरों में चूना लगा दिया गया.

ये भी पढ़ें: पठानकोट-मंडी NH पर भूस्खलन की चपेट में आई कार, चालक को निकाला छत काटकर

करसोग/मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) का बुधवार को कार्यक्रम फाइनल होते ही पीडब्ल्यूडी (PWD) ने एक साल पहले से खस्ताहाल सड़क को सुधारने के नाम पर रस्म अदायगी कर लीपापोती कर दी.

उपमंडल के तहत खीलकुफरी से माहूंनाग मुख्य सड़क (mahunag main road) सपनोट बाजार के पास खराब है. करीब एक साल पहले भूस्खलन (landslide) के बाद सड़क का कुछ हिस्सा खेत में गिर गया था, लेकिन मरम्मत न होने से लगातार खिसक रही मिट्टी से सड़क नीचे से आधी खोखली हो गई है. हैरानी की बात यह है कि लोगों के बार बार आग्रह के बाद भी जिम्मेदारों ने सुध नहीं ली, लेकिन मुख्यमंत्री का माहूंनाग मंदिर का कार्यक्रम बनते ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सड़क के टूटे हुए हिस्से के पास पत्थर रखकर चुने की पुताई कर दी.

वीडियो

मुख्यमंत्री की आंखों में धूल झोंकने के लिए विभाग ने लीपापोती कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ दिया, लेकिन पीडब्ल्यूडी के इस कारनामे के बाद लोगों में चर्चा शुरू हो गई है कि जब विभाग मुख्यमंत्री के दौरे को ही गंभीरता से नहीं ले रहा तो भला आम जनता का क्या होगा. माहूंनाग सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में एक है. यहां प्रदेश सहित बाहरी राज्य से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवता के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं, इसके अतिरिक्त सेब सीजन (apple season) शुरू हो चुका है. लोगों का कहना है कि यहां पर कोई हादसा हो उसके पहले विभाग को सड़क की हालत को सुधारना चाहिए.


पीडब्ल्यूडी चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता आरएल ठाकुर (Churag Sub Division Assistant Engineer RL Thakur) ने बताया कि रिटेनिंग वॉल (retaining wall) लगाने के लिए एस्टीमेट (estimate) तैयार किया जा रहा है. अप्रूवल (Approval) मिलते ही जल्द सड़क की मरम्मत की जाएगी, आजाद युवक मंडल सपनोट (Azad Yuvak Mandal sapnote) के प्रधान मनमोहन ने बताया माहूंनाग को जाने वाली सड़क के हिस्से को बदहाल हुए करीब एक साल हो गया. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए अब पत्थरों में चूना लगा दिया गया.

ये भी पढ़ें: पठानकोट-मंडी NH पर भूस्खलन की चपेट में आई कार, चालक को निकाला छत काटकर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.