ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले गरमाई राजनीति, जिस तरफ होगी 'पूर्ण' ब्रिगेड वही जितेगा चुनाव - द्रंग

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही द्रंग विधानसभा की राजनीति लोकसभा चुनाव के लिए इन दिनों खूब गरमा गई है. द्रंग विधानसभा के तीन मुख्‍य नेता इन दिनों सक्रिय हो गए हैं. पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री कौल सिंह व विधायक जवाहर ठाकुर में वाक युद्ध जारी है.

प्रेसवार्ता के दौरान पूर्ण चंद
author img

By

Published : Feb 2, 2019, 2:21 PM IST

मंडीः लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही द्रंग विधानसभा की राजनीति लोकसभा चुनाव के लिए इन दिनों खूब गरमा गई है. द्रंग विधानसभा के तीन मुख्‍य नेता इन दिनों सक्रिय हो गए हैं. पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री कौल सिंह व विधायक जवाहर ठाकुर में वाक युद्ध जारी है.

प्रेसवार्ता के दौरान पूर्ण चंद
प्रेसवार्ता के दौरान पूर्ण चंद
undefined

वहीं जवाहर ठाकुर के बाद अब जिला परिषद उपाध्‍यक्ष व द्रंग कांग्रेस से बागी नेता पूर्ण चंद ने पूर्व मंत्री कौल सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आरोप प्रत्‍यारोप का दौर जारी है. जिप उपाध्‍यक्ष व द्रंग कांग्रेस के बागी नेता पूर्ण चंद ठाकुर ने पधर में पत्रकारवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर कई आरोप लगाए हैं. हालांकि उन्‍होंने कहा कि पूर्व की भांति वह आज भी कौल सिंह का मान सम्‍मान करते हैं. पिछले करीब 35 वर्षों से वह कौल सिंह के साथ जुड़े थे. उन्होंने कहा कि कौल सिंह को कुछ लोगों ने अपने घेरे में ले लिया था.

पूर्ण चंद ने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए कौल सिंह की जीत में हमेशा उनकी अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि जिला परिषद चुनाव के दौरान द्रंग कांग्रेस व कौल सिंह ठाकुर ने मेरे खिलाफ काम किया. ऐसे में मजबूरन उन्‍हें पिछले विधानसभा चुनाव में उतरना पड़ा. कौल सिंह ठाकुर काफी समय से यह कह रहे हैं कि यह मेरे आखिरी चुनाव हैं. उन्होंने कहा कि द्रंग विधानसभा में पूर्ण ब्रिगेड का ही पलड़ा भारी रहेगा. इसका प्रभाव लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.

undefined

पूर्ण चंद ने पहली बार मंडी जिला से जयराम ठाकुर के सीएम बनने पर खुशी जाहिर की है. जयराम ठाकुर के कार्यकाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने हिमाचल में विकास को गति प्रदान की है. सीएम का पक्ष लेते हुए उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग सीएम पर टिप्‍पणी कर रहे हैं. उन्‍होंने ऐसी टिप्‍पणियों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि जल्‍द सीएम द्रंग विधानसभा क्षेत्र आएंगे और द्रंग से जनप्रति‍निधि मिलेगा.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए द्रंग विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों कौल सिंह ठाकुर धरातल स्‍तर पर खूब सक्रिय हैं. ऐसे में जवाहर व पूर्ण ने उनके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में कौल सिंह ठाकुर की हार का मुख्‍य कारण चुनाव में पूर्ण चंद माना गया है. उनके चुनाव में उतरने से मुकाबला तिकोना हो गया और कांग्रेस के वोट टूटकर पूर्ण के पक्ष आए थे. इसका फायदा भाजपा उम्‍मीदवार जवाहर को मिला और वह चुनाव जीत गए.

undefined

मंडीः लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही द्रंग विधानसभा की राजनीति लोकसभा चुनाव के लिए इन दिनों खूब गरमा गई है. द्रंग विधानसभा के तीन मुख्‍य नेता इन दिनों सक्रिय हो गए हैं. पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री कौल सिंह व विधायक जवाहर ठाकुर में वाक युद्ध जारी है.

प्रेसवार्ता के दौरान पूर्ण चंद
प्रेसवार्ता के दौरान पूर्ण चंद
undefined

वहीं जवाहर ठाकुर के बाद अब जिला परिषद उपाध्‍यक्ष व द्रंग कांग्रेस से बागी नेता पूर्ण चंद ने पूर्व मंत्री कौल सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आरोप प्रत्‍यारोप का दौर जारी है. जिप उपाध्‍यक्ष व द्रंग कांग्रेस के बागी नेता पूर्ण चंद ठाकुर ने पधर में पत्रकारवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर कई आरोप लगाए हैं. हालांकि उन्‍होंने कहा कि पूर्व की भांति वह आज भी कौल सिंह का मान सम्‍मान करते हैं. पिछले करीब 35 वर्षों से वह कौल सिंह के साथ जुड़े थे. उन्होंने कहा कि कौल सिंह को कुछ लोगों ने अपने घेरे में ले लिया था.

पूर्ण चंद ने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए कौल सिंह की जीत में हमेशा उनकी अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि जिला परिषद चुनाव के दौरान द्रंग कांग्रेस व कौल सिंह ठाकुर ने मेरे खिलाफ काम किया. ऐसे में मजबूरन उन्‍हें पिछले विधानसभा चुनाव में उतरना पड़ा. कौल सिंह ठाकुर काफी समय से यह कह रहे हैं कि यह मेरे आखिरी चुनाव हैं. उन्होंने कहा कि द्रंग विधानसभा में पूर्ण ब्रिगेड का ही पलड़ा भारी रहेगा. इसका प्रभाव लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.

undefined

पूर्ण चंद ने पहली बार मंडी जिला से जयराम ठाकुर के सीएम बनने पर खुशी जाहिर की है. जयराम ठाकुर के कार्यकाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने हिमाचल में विकास को गति प्रदान की है. सीएम का पक्ष लेते हुए उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग सीएम पर टिप्‍पणी कर रहे हैं. उन्‍होंने ऐसी टिप्‍पणियों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि जल्‍द सीएम द्रंग विधानसभा क्षेत्र आएंगे और द्रंग से जनप्रति‍निधि मिलेगा.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए द्रंग विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों कौल सिंह ठाकुर धरातल स्‍तर पर खूब सक्रिय हैं. ऐसे में जवाहर व पूर्ण ने उनके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में कौल सिंह ठाकुर की हार का मुख्‍य कारण चुनाव में पूर्ण चंद माना गया है. उनके चुनाव में उतरने से मुकाबला तिकोना हो गया और कांग्रेस के वोट टूटकर पूर्ण के पक्ष आए थे. इसका फायदा भाजपा उम्‍मीदवार जवाहर को मिला और वह चुनाव जीत गए.

undefined

लोस चुनाव से पहले द्रंग विस क्षेत्र में गरमाई राजनीति, काैल के खिलाफ पूर्ण व जवाहर ने खोला मोर्चा
पूर्ण बोले, द्रंग विस में पूर्ण ब्रिगेड का पलड़ा भारी, लोस चुनाव में भी देखना पड़ेगा प्रभाव
कौल सिंह की जीत में रहा है अहम योगदान, बोले मजबूरी में लड़ा विस चुनाव
सीएम जयराम ठाकुर का पक्ष लेते हुए की जा रही टिप्‍पणियों को किया खारिज

मंडी। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही द्रंग विधानसभा की राजनीति आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इन दिनों खूब गर्मा गई है। द्रंग विधानसभा के तीन मुख्‍य नेता इन दिनों सक्रिय हो गए हैं। पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री कौल सिंह व विधायक जवाहर ठाकुर में वाक युद्ध जारी है। जवाहर ठाकुर के बाद अब जिला परिषद उपाध्‍यक्ष व द्रंग कांग्रेस से बागी नेता पूर्ण चंद ने पूर्व मंत्री कौल सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरोप प्रत्‍यारोप का दौर जारी है।
जिप उपाध्‍यक्ष व द्रंग कांग्रेस के बागी नेता पूर्ण चंद ठाकुर ने पधर में पत्रकारवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर कई आरोप लगाए हैं। हालांकि उन्‍होंने कहा कि पूर्व की भांति वह आज भी कौल सिंह का मान सम्‍मान करते हैं। पिछले करीब 35 वर्षों से वह कौल सिंह के साथ जुड़े थे, कौल सिंह को कुछ लोगों ने अपने घेरे में ले लिया था। कांग्रेस में रहते हुए कौल सिंह की जीत में हमेशा उनका अहम भूमिका रही है। कहा कि खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि जिला परिषद चुनाव के दौरान द्रंग कांग्रेस व कौल सिंह ठाकुर ने मेरे खिलाफ काम किया। ऐसे में जबूरन उन्‍हें गत विस चुनाव में उतरना पड़ा। कहा कि कौल सिंह ठाकुर काफी समय से यह कह रहे हैं कि यह मेरे आखिरी चुनाव है। कहा कि द्रंग विधानसभा में पूर्ण ब्रिगेड का ही पलड़ा भारी रहेगा। लोस चुनाव में भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। उन्‍होंने पहली बार मंडी जिला से जयराम ठाकुर के सीएम बनने पर खुशी जाहिर की है। जयराम ठाकुर के कार्यकाल की तारीफ करते हुए पूर्ण ने कहा कि उन्‍होंने हिमाचल में विकास को गति प्रदान की है। सीएम का पक्ष लेते हुए उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग सीएम पर टिप्‍पणी कर रहे हैं। उन्‍होंने ऐसी टिप्‍पणियों को सिरे से खारिज किया है। कहा कि जल्‍द सीएम द्रंग विस क्षेत्र आएंगे और यहां का जनप्रति‍निधि मांगेगा, वह द्रंग को मिलेगा।  बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए द्रंग विस क्षेत्र में इन दिनों कौल सिंह ठाकुर धरातल स्‍तर पर खूब सक्रिय हैं। ऐसे में जवाहर व पूर्ण ने उनके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। गत विधानसभा चुनाव में कौल सिंह ठाकुर की हार का मुख्‍य कारण चुनाव में पूर्ण चंद माना गया है। उनके चुनाव में उतरने से मुकाबला तिकोना हो गया और कांग्रेस के वोट टूटकर पूर्ण के पक्ष आए थे, इसका फायदा भाजपा उम्‍मीदवार जवाहर को मिला और वह चुनाव जीत गए।

नोट-बाइट जिप उपाध्‍यक्ष पूर्ण चंद की है।



--
Regards & Thanks

Rakesh Rana,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.