करसोग: प्रदेश में बढ़ती महंगाई और करसोग में पॉलिटेक्निक कॉलेज व केंद्रीय विद्यालय न खोले जाने पर युवा कांग्रेस ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवा कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें राज्यपाल से लोगों को महंगाई से निजात दिलाने की मांग की गई है.
युवा कांग्रेस ने सरकार को जल्द से जल्द महंगाई को खत्म करने का अल्टीमेटम दिया है. अगर सरकार मांग को पूरा नहीं करती है तो युवा कांग्रेस चक्का जाम कर देगी. ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश सहित प्रदेश में पेट्रोल का रेट 100 रुपए लीटर के पार हो गए हैं.
घरेलू सिलेंडर की कीमत भी एक हजार तक पहुंच रही
इसी तरह से डीजल का भाव भी 90 रुपये से अधिक हो गया है. घरेलू सिलेंडर की कीमत भी एक हजार तक पहुंच रही है. ऐसे में लगातार बढ़ रही महंगाई से आम जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार बैठी है महंगाई दो गुना हो गई है. जबकि मोदी कहते थे कि महंगाई कांग्रेस की देन है. उन्होंने कहा कि मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने है, अब क्यों नहीं महंगाई पर काबू पाया जा रहा है.
पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की घोषणा की थी
उन्होंने करसोग में पॉलीटेक्निक कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय न खोले जाने पर भी प्रदेश सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने करसोग की जनता को सुविधा देने के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की घोषणा की थी. जिसकी अधिसूचना भी जारी हो गई थी, लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद ही जैसे ही जयराम सरकार ने बागडोर संभाली, करसोग में पॉलिटेक्निक की अधिसूचना को रद्द कर दिया.
यही नहीं पिछले बार चुनाव में करसोग में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार ने जनता के साथ किए इस वादे को भी पूरा नहीं किया है.
युकां की बैठक
धरना प्रदर्शन के बाद युकां की एक बैठक हुई. इसमें जिला मंडी के युवा कांग्रेस अध्यक्ष तरुण ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस बैठक में 18 मार्च को युवा कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव पर रणनीति तैयार की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में शिमला पहुंचने का भी आवाहन किया गया.
ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश सहित प्रदेश में पेट्रोल का रेट 100 रुपए लीटर के पार हो गए हैं. इसी तरह से डीजल का भाव भी 90 रुपये से अधिक हो गया है.
ये भी पढ़ें- डर गया लेकिन कोरोना नहीं... सोमवार को 75 नए मामले और चार की मौत