शिमला: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से बारिश नहीं हो रही है. बारिश न होन से कुछ दिनों से सुबह सुबह हल्की धुंध देखी जा रही है. लोग लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. बारिश न होने से सुबह शाम सूखी ठंड से लोग परेशान हैं. इसके अलावा प्रदेश के अधिकतर इलाकों में सुबह के समय धुंध भी देखी जा रही है.
नवंबर महीने में प्रेदश में लगभग शून्य के बराबर बारिश हुई है. वहीं, अब मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 11 नवंबर को शिमला, कुल्लू, चम्बा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है. इससे प्रदेशभर में ठंड में इजाफा होगा और तेजी से पारा गिरेगा. इसके बाद 12 और 13 नवंबर को मौसम साफ रहेगा. वहीं, 14 और 15 नवंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. 15 नवंबर तक मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है.
घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले दो दिन यानी 10 नवंबर से लेकर 12 नवम्बर को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. मंडी की बल्ह घाटी और बिलासपुर में गोविंद सागर झील के किनारे और अन्य जलाश्यों के आस-पास घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी में कमी देखी जा सकती है. इसके चलते वाहन चालकों को सड़क परे परेशानी झेलनी पड़ सकती है. बिलासपुर और मंडी में घने कोहरा देखने को मिल रहा है. इससे विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई है.
ये रहा विभिन्न शहरों का तापमान
शिमला का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री दर्ज किया गया. सुदंरनगर में अधिकतम तापमान 25.7 और न्यूनतम तापमान 11.3, केलंग का अधिकतम तापमान 17.5 और न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंबा का अधिकतम तापमान 26.1 और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. कुल्लू का अधिकतम तापमान 27.4 और न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री, कल्पा का अधिकतम तापमान 19.8 और न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री दर्ज किया गया.