ETV Bharat / state

मंडी में कर्फ्यू का उल्लंघन: 60 मामले दर्ज, 150 के चालान और 32 गाड़ियां जब्त

कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर मंडी पुलिस सख्ती से निपट रही है. अभी तक 150 से अधिक चालान काटे जा चुके हैं और 32 गाड़ियों को जब्त किया जा चुका है

action on violation of curfew in mandi
कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर मंडी पुलिस सख्त
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 6:20 PM IST

मंडीः जिला में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर मंडी पुलिस सख्ती से निपट रही है. पुलिस ने शुरूआती दौर में लोगों से काफी निवेदन किया, लेकिन जब निवेदन से बात नहीं बनी तो फिर कानूनी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. बीतs 24 मार्च से हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लागू है. यह कानूनी प्रावधानों के साथ लगाया गया कर्फ्यू है और जिसने भी इसे हल्के में लिया उसे कोर्ट के चक्कर काटने पड़ेंगे.

वीडियो.

मंडी जिला पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ 60 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें 13 मामले तो उन लोगों के खिलाफ है जिन्हें होम क्वारंटाइन पर रखा गया था, लेकिन उन्होंने बाजारों में घूमना बेहतर समझा. वहीं, 47 मामले ऐसे हैं जो कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर घूम रहे थे.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जा रहा है. वहीं, वाहनों को लेकर की जा रही कार्रवाई पर नजर दौड़ाएं तो सिर्फ दो दिनों में ही जिला पुलिस ने डेढ़ सौ से ज्यादा चालान काट दिए और 32 गाड़ियों को जब्त कर दिया है.

दरअसल निजी वाहनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के बाद भी लोग फिर से वाहनों को लेकर बाजारों की तरफ दौड़ रहे थे. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. एसपी मंडी ने बताया कि अभी तक 150 से अधिक चालान काटे जा चुके हैं और 32 गाड़ियों को जब्त किया जा चुका है.

पढ़ेंः COVID-19: चेस्ट एंड टीबी विभाग के HOD की सलाह, हर वक्त मास्क लगाना घातक

मंडीः जिला में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर मंडी पुलिस सख्ती से निपट रही है. पुलिस ने शुरूआती दौर में लोगों से काफी निवेदन किया, लेकिन जब निवेदन से बात नहीं बनी तो फिर कानूनी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. बीतs 24 मार्च से हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लागू है. यह कानूनी प्रावधानों के साथ लगाया गया कर्फ्यू है और जिसने भी इसे हल्के में लिया उसे कोर्ट के चक्कर काटने पड़ेंगे.

वीडियो.

मंडी जिला पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ 60 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें 13 मामले तो उन लोगों के खिलाफ है जिन्हें होम क्वारंटाइन पर रखा गया था, लेकिन उन्होंने बाजारों में घूमना बेहतर समझा. वहीं, 47 मामले ऐसे हैं जो कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर घूम रहे थे.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जा रहा है. वहीं, वाहनों को लेकर की जा रही कार्रवाई पर नजर दौड़ाएं तो सिर्फ दो दिनों में ही जिला पुलिस ने डेढ़ सौ से ज्यादा चालान काट दिए और 32 गाड़ियों को जब्त कर दिया है.

दरअसल निजी वाहनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के बाद भी लोग फिर से वाहनों को लेकर बाजारों की तरफ दौड़ रहे थे. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. एसपी मंडी ने बताया कि अभी तक 150 से अधिक चालान काटे जा चुके हैं और 32 गाड़ियों को जब्त किया जा चुका है.

पढ़ेंः COVID-19: चेस्ट एंड टीबी विभाग के HOD की सलाह, हर वक्त मास्क लगाना घातक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.