ETV Bharat / state

NH-21 पर हाई वोल्टेज ड्रामा, चालान कटा तो चालान बुक को ही नहर में फेंकने लगा युवक - बीएसएल नहर

सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 पर पुलिस द्वारा चालान काटे जाने के बाद सड़क पर एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. मौके पर चालान काटे जाने के बाद स्कूटी सवार युवक ने आपा खोते हुए चालान बुक उठाकर साथ में बह रही बीएसएल नहर में फैंकने की भी कोशिश की.

Police cut challan on NH-21 in Sundernagar
Police cut challan on NH-21 in Sundernagar
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 6:00 PM IST

मंडीः इस हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान मौके बड़ी संख्यां में लोग भी इकठ्ठा हो गए. हैरान कर देने वाला यह मामला सुंदरनगर से गुजरने वाले एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नरेश चौक का है. जानकारी के अनुसार बीएसएल कालोनी पुलिस नरेश चौक पर वाहनों की रूटीन चेकिंग पर मौजूद थी. इसी दौरान एक युवक महिला सहित अपनी स्कूटी पर कॉलोनी की ओर से धनोटू की तरफ जा रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के लिए रोका गया.

इसी दौरन युवक स्कूटी को खड़ा कर पुलिस के साथ बातचीत करने लगा. पुलिस ने युवक को हेलमेट की स्ट्रिप खुला देख चालान काटा. इससे तिलमिलाते हुए युवक और उसके साथ मौजूद महिला व पुलिस के बीच कहासुनी शुरू हो गई. युवक बार-बार अपनी गलती नहीं होने की बात करता रहा, लेकिन पुलिस भी युवक की बात को मानने से लगातार मना करती रही.

वीडियो.

इसी दौरान युवक ने भी अपना आपा खो दिया और पुलिस की गाड़ी के ऊपर रखी चालान बुक को उठाकर मौके के साथ बह रही बीएसएल नहर में फेंकने की कोशिश की. जब युवक चालान बुक फेंके जाने की कोशिश करने लगा तो इसी दौरान युवक के पीछे भागते हुए महिला और एक पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया. वहीं, इस हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत एसएचओ प्रकाश चंद मिश्रा ने मौके पर आकर युवक को समझा कर किया.

पढ़ेंः बजट 2020-21 : गांव, गरीब, किसान और रोजगार पर रहा फोकस

मंडीः इस हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान मौके बड़ी संख्यां में लोग भी इकठ्ठा हो गए. हैरान कर देने वाला यह मामला सुंदरनगर से गुजरने वाले एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नरेश चौक का है. जानकारी के अनुसार बीएसएल कालोनी पुलिस नरेश चौक पर वाहनों की रूटीन चेकिंग पर मौजूद थी. इसी दौरान एक युवक महिला सहित अपनी स्कूटी पर कॉलोनी की ओर से धनोटू की तरफ जा रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के लिए रोका गया.

इसी दौरन युवक स्कूटी को खड़ा कर पुलिस के साथ बातचीत करने लगा. पुलिस ने युवक को हेलमेट की स्ट्रिप खुला देख चालान काटा. इससे तिलमिलाते हुए युवक और उसके साथ मौजूद महिला व पुलिस के बीच कहासुनी शुरू हो गई. युवक बार-बार अपनी गलती नहीं होने की बात करता रहा, लेकिन पुलिस भी युवक की बात को मानने से लगातार मना करती रही.

वीडियो.

इसी दौरान युवक ने भी अपना आपा खो दिया और पुलिस की गाड़ी के ऊपर रखी चालान बुक को उठाकर मौके के साथ बह रही बीएसएल नहर में फेंकने की कोशिश की. जब युवक चालान बुक फेंके जाने की कोशिश करने लगा तो इसी दौरान युवक के पीछे भागते हुए महिला और एक पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया. वहीं, इस हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत एसएचओ प्रकाश चंद मिश्रा ने मौके पर आकर युवक को समझा कर किया.

पढ़ेंः बजट 2020-21 : गांव, गरीब, किसान और रोजगार पर रहा फोकस

Intro:लोकेशन सुंदरनगर :
स्लग :
सुंदरनगर में नेशनल हाईवे 21 पर दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस और युवक महिला के बिच जमकर हुई कहासुनी,
सुंदरनगर के नरेश चौक पर देखने को मिला वाक्या,
पुलिस ने स्कूटी सवार युवक के हेलमेट की स्ट्रिप नहीं लगाने पर काटा चालान तो युवक और पीछे बैठी महिला हुई आग बबूला,
युवक ने पुलिस पर बेबजह तंग करने का लगाया आरोप,
चालान काटने पर युवक ने पुलिस की चालान बुक साथ लगती नहर में की कोशिश,
पुलिस ने युवक का विभिन धाराओं के खिलाफ काटा चालान।Body:एंकर : मंडी जिला के सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 पर पुलिस द्वारा चालान काटे जाने के बाद सड़क पर एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मौके पर चालान काटे जाने के बाद स्कूटी सवार युवक ने आपा खोते हुए चालान बुक उठाकर साथ में बह रही बीएसएल नहर में फैंकने की भी कोशिश की। वहीं इस हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान मौके पर लोगों का हजूम लग गया। बता दें कि हैरान कर देने वाला यह मामला सुंदरनगर से गुजरने वाले एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नरेश चौक का है,जो अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। जानकारी के अनुसार बीएसएल कालोनी पुलिस नरेश चौक पर वाहनों की रूटीन चेकिंग पर मौजूद थी। इसी दौरान एक युवक महिला सहित अपनी स्कूटी पर कॉलोनी की ओर से धनोटू की तरफ जा रहा जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के लिए रोका गया। इसी दौरन युवक स्कूटी को खड़ा कर पुलिस के साथ बातचीत करने लगा। पुलिस ने युवक को हेलमेट की स्टीप को खुला देख युवक का चालान काट डाला। इससे तिलमिलाते हुए युवक और उसके साथ मौजूद महिला व पुलिस के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इस कहासुनी के दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि चारों तरफ लोगों का हुजूम लग गया और युवक बार-बार पुलिस टीम से हेलमेट की स्ट्रिप खुली नहीं होने की गुहार लगाता रहा। लेकिन पुलिस भी युवक की बात को मानने से लगातार मना करती रही। इसी दौरान युवक ने भी अपना आपा खो दिया और पुलिस की गाड़ी के ऊपर रखी चालान बुक को उठाकर मौके के साथ बह रही बीएसएल नहर में फेंकने की कोशिश की। जब युवक चालान बुक फैंके जाने की कोशिश करने लगा तो इसी दौरान युवक के पीछे भागते हुए महिला और एक पुलिसकर्मी ने युवक को पकड़ लिया। वहीं इस हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत एसएचओ प्रकाश चंद मिश्रा ने मौके पर आकर युवक को समझा कर किया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.