मंडीः गैंगरेप मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में बचे दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी मंडी ने मामले की पुष्टि की है. इसके साथ ही पुलिस ने वारदात के समय इस्तेमाल में लाई गई गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज है. एसपी मंडी ने बताया कि 10 फरवरी को पीड़िता सुंदरनगर आई और पुलिस की जांच में सहयोग किया. इस दौरान सुंदरनगर के होटल, कमरे और अन्य स्थानों की निशानदेही करने के साथ ही घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल वाहन को भी कब्जे में लिया है, जो एक आरोपी के पिता के नाम पर रजिस्टर है.
घटना में शामिल सभी आरोपियों की हुई पहचान
एसपी मंडी ने बताया कि मामले में सभी 8 आरोपियों को पकड़ लिया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. सभी आरोपियों के मोबाइल फोन को एफएसएल में जांच के लिए भेजा गया है. एसपी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल व बयान चंडीगढ़ में ही दर्ज करवा लिए गए थे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में सभी आरोपियों की पहचान भी हो गई है व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
क्या था मामला
6 फरवरी को चंडीगढ़ की रहने वाली एक युवती ने मनीमाजरा थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी. सुंदरनगर के 8 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. मामले में पीड़िता ने एक आरोपी पर उस पर वारदात का वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ेंः-ITI मंडी में 15 निशुल्क शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरूआत, ऐसे करें आवेदन