मंडी: पीएम मोदी ने मंडी में रैली के दौरान रोशन ठाकुर का जिक्र करने के साथ उनकी बेटी का भी जिक्र किया. पीएम ने अपने भाषणा में कहा कि टूरिज्म यूनाइट टेरिरज्म डिवाइड. मनाली की सोलंग वैली में मौका मिलने पर पैराग्लाइडिंग करता था. पैराग्लाडर रोशन ठाकुर से पैराग्लाइडिंग की बहुत सी बातें सीखी हैं.
कौन हैं रोशन ठाकुर
दशकों से पैराग्लाइडिंग से जुड़े रोशन ठाकुर ने कभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पैराग्लाइडिंग करवाई थी और हिमाचल के साथ-साथ गुजरात में भी इस खेल को प्रमोट किया था. पीएम मोदी जब पिछली बार चुनाव के दौरान कुल्लू आए थे तब भी रोशन ठाकुर का नाम लेना नहीं भूले थे. पीएम मोदी ने रोशन ठाकुर के साथ-साथ उनकी बेटी आंचल ठाकुर का भी जिक्र किया.
भारतीय स्कीइंग एथलीट आंचल ठाकुर ने तुर्की में एल्पाइन एजदर 3200 स्कीइंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था. ये स्कीइंग चैंपियनशिप में देश को पहला कांस्य पदक था. अपनी इस जीत को आंचल ने टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'आखिर कुछ ऐसा हो गया जिसकी उम्मीद नहीं थी. मेरा पहला इंटरनेशलन मेडल.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आंचल ठाकुर को ट्विटर के जरिए बधाई दी थी. उन्होंने अपने संदेश में कहा था 'पूरा देश तुर्की में आयोजित एफआईएस अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में आपकी ऐतिहासिक उपलब्धि से बहुत खुश है. भविष्य के लिए आपके ढेर सारी शुभकामनाएं.
आंचल ठाकुर ने पीएम को ट्वीट करते हुए लिखा था कि आपको शायद पता नहीं मैं रोशन ठाकुर की बेटे हूं. इसी किस्से का जिक्र पीएम ने मंडी में अपने भाषण में किया था.