ETV Bharat / state

कौन हैं हिमाचल के रोशन और उनकी बेटी आंचल जिनका जिक्र मोदी ने अपने भाषण में किया

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि रोशन ठाकुर ने मुझे पैराग्लाइडिंग करवाई थी और हिमाचल के साथ-साथ गुजरात में भी इस खेल को प्रमोट किया था. मोदी जब पिछली बार चुनाव के दौरान कुल्लू आए थे तब भी रोशन ठाकुर का नाम लेना नहीं भूले थे.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 11, 2019, 9:34 AM IST

Updated : May 11, 2019, 9:43 AM IST

मंडी: पीएम मोदी ने मंडी में रैली के दौरान रोशन ठाकुर का जिक्र करने के साथ उनकी बेटी का भी जिक्र किया. पीएम ने अपने भाषणा में कहा कि टूरिज्म यूनाइट टेरिरज्म डिवाइड. मनाली की सोलंग वैली में मौका मिलने पर पैराग्लाइडिंग करता था. पैराग्लाडर रोशन ठाकुर से पैराग्लाइडिंग की बहुत सी बातें सीखी हैं.

कौन हैं रोशन ठाकुर
दशकों से पैराग्लाइडिंग से जुड़े रोशन ठाकुर ने कभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पैराग्लाइडिंग करवाई थी और हिमाचल के साथ-साथ गुजरात में भी इस खेल को प्रमोट किया था. पीएम मोदी जब पिछली बार चुनाव के दौरान कुल्लू आए थे तब भी रोशन ठाकुर का नाम लेना नहीं भूले थे. पीएम मोदी ने रोशन ठाकुर के साथ-साथ उनकी बेटी आंचल ठाकुर का भी जिक्र किया.

PM Modi
फाइल फोटो

भारतीय स्कीइंग एथलीट आंचल ठाकुर ने तुर्की में एल्पाइन एजदर 3200 स्कीइंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था. ये स्कीइंग चैंपियनशिप में देश को पहला कांस्य पदक था. अपनी इस जीत को आंचल ने टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'आखिर कुछ ऐसा हो गया जिसकी उम्मीद नहीं थी. मेरा पहला इंटरनेशलन मेडल.

नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आंचल ठाकुर को ट्विटर के जरिए बधाई दी थी. उन्होंने अपने संदेश में कहा था 'पूरा देश तुर्की में आयोजित एफआईएस अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में आपकी ऐतिहासिक उपलब्धि से बहुत खुश है. भविष्य के लिए आपके ढेर सारी शुभकामनाएं.

PM Modi
साभार-पीएम मोदी ऑफिशियल अकाउंट

आंचल ठाकुर ने पीएम को ट्वीट करते हुए लिखा था कि आपको शायद पता नहीं मैं रोशन ठाकुर की बेटे हूं. इसी किस्से का जिक्र पीएम ने मंडी में अपने भाषण में किया था.

मंडी: पीएम मोदी ने मंडी में रैली के दौरान रोशन ठाकुर का जिक्र करने के साथ उनकी बेटी का भी जिक्र किया. पीएम ने अपने भाषणा में कहा कि टूरिज्म यूनाइट टेरिरज्म डिवाइड. मनाली की सोलंग वैली में मौका मिलने पर पैराग्लाइडिंग करता था. पैराग्लाडर रोशन ठाकुर से पैराग्लाइडिंग की बहुत सी बातें सीखी हैं.

कौन हैं रोशन ठाकुर
दशकों से पैराग्लाइडिंग से जुड़े रोशन ठाकुर ने कभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पैराग्लाइडिंग करवाई थी और हिमाचल के साथ-साथ गुजरात में भी इस खेल को प्रमोट किया था. पीएम मोदी जब पिछली बार चुनाव के दौरान कुल्लू आए थे तब भी रोशन ठाकुर का नाम लेना नहीं भूले थे. पीएम मोदी ने रोशन ठाकुर के साथ-साथ उनकी बेटी आंचल ठाकुर का भी जिक्र किया.

PM Modi
फाइल फोटो

भारतीय स्कीइंग एथलीट आंचल ठाकुर ने तुर्की में एल्पाइन एजदर 3200 स्कीइंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था. ये स्कीइंग चैंपियनशिप में देश को पहला कांस्य पदक था. अपनी इस जीत को आंचल ने टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'आखिर कुछ ऐसा हो गया जिसकी उम्मीद नहीं थी. मेरा पहला इंटरनेशलन मेडल.

नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आंचल ठाकुर को ट्विटर के जरिए बधाई दी थी. उन्होंने अपने संदेश में कहा था 'पूरा देश तुर्की में आयोजित एफआईएस अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में आपकी ऐतिहासिक उपलब्धि से बहुत खुश है. भविष्य के लिए आपके ढेर सारी शुभकामनाएं.

PM Modi
साभार-पीएम मोदी ऑफिशियल अकाउंट

आंचल ठाकुर ने पीएम को ट्वीट करते हुए लिखा था कि आपको शायद पता नहीं मैं रोशन ठाकुर की बेटे हूं. इसी किस्से का जिक्र पीएम ने मंडी में अपने भाषण में किया था.

मंडी रैली में हिमाचल को मंजूर की एक भी योजना न गिना पाये प्रधानमंत्री : आश्रय शर्मा
खड्ड में बहते नमक के पानी का उद्घाटन कर सांसद ने किया भद्दा मजाक
सांसद से पुछ रही जनता पधर में क्यों नहीं शुरु हुई नमक की खान
नाकामियों का सीएम न उठा पा रहें बोझ, अब पीएम का ले रहें सहारा

मंडी (नितेश सैनी) मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने शुक्रवार को मंडी लोकसभा क्षेत्र के पधर विधानसभा क्षेत्र की दुर्गम घाटी जिसे चौहार घाटी कहा जाता है केे बोचिंग, लपास, बरधान, द्रंग व अन्य स्थानों पर चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी उनके  साथ विशेष रुप से मौजुद रहें। इस मौके पर आश्रय शर्मा ने कहा कि मंडी के सांसद ने पांच साल में अगर कोई कार्य किया होता तो आज उन्हें वोट मांगने के लिए पीएम व सीएम का सहारा न लेना पड़ता। उन्होंने कहा कि सांसद अपनी हार स्वीकर कर चुके है, इसी लिए पहले मुख्यमंत्री बार-बार मंडी संसदीय क्षेत्र का दौरा कर उनकी नैया पार लगाने का प्रयास करते रहें। लेकिन जब जनता में मुख्यमंत्री की कोई सुनवाई न हुई तो अब उन्हें प्रधानमंत्री की मंडी में रैली करवाने को मजबूर होना पड़ा है। लेकिन रैली में प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी जिसके लिए रैली आयोजित की गई का नाम तक नहीं लिया, जो साबित करता है कि भाजपा सांसद का बोझ ढोह रही है। अपने भाषण में प्रधानमंत्री भी पांच साल में हिमाचल को मंजूर की गई एक भी योजना भी नहीं गिना पाये। उन्होंने कहा कि यहां की जनता जुमलेबाज भाजपा और इसके नेताओं को पहचान चुकी है। यह लाख जुगाड़ लगा ले पर यहां की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में पूरे देश में भय का वातावरण बना हुआ है। भाजपा ने जो वायदे देश के साथ किये थे उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ है। सांसद भी पांच साल तक जनता की चिंता छोड़ सत्ता सुख भोगने में लगे रहें। उन्होंने कहा कि सांसद ने पधर में बंद पड़ी नमक खान शुरु करवाने की बात कही थी, लेकिन वह इसे शुरु करवाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए। सांसद की बेशर्मी की हद तो तब हो गई जब उन्होंने 28 नवंबर 2018 को खड्ड में बहने वाले नमक के पानी पर नल लगवा कर उसका उद्घाटन कर दिया और दावा किया कि यह अब जनता को निशुल्क उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि खड्ड में बहने वाला यह पानी दशकों से लोग प्रयोग कर रहें है। इस पर 10 रुपये का नल लगा कर उद्घाटन करना क्षेत्र की जनता के साथ मजाक है। उन्होंने कहा कि चौहार घाटी के लोगों ने बताया कि सांसद 2014 में जीत के बाद उनके इलाके में आये ही नहीं न विकास के नाम पर कोई फूटी कौड़ी ही दी। स्थानीय लोगों में जिसके कारण भारी नाराजगी है और उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ चौहार घाटी में ही नहीं बल्कि पूरी मंडी संसदीय क्षेत्र में सांसद कहीं भी नहीं दिखाई दिये। जिसके कारण जनता को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट तक दर्ज करवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वह सांसद बने तो वह पधर विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए कोई कमी नहीं आने देंगे।
Last Updated : May 11, 2019, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.