मंडी: सांसद रामस्वरूप शर्मा ने लोकसभा सत्र में कीरतपुर-नागचला फोरलेन निर्माण कार्य का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कीरतपुर-नागचला फोरलेन का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है. इसका मुख्य कारण फोरलेन निर्माण में लगी कंपनियां हैं जो अपना कार्य दूसरी छोटी कंपनियों को सबलेट कर रही हैं.
साथ ही सांसद रामस्वरूप शर्मा ने निर्माण कार्य में लगी कंपनियों पर आरोप लगाया कि सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया. इस कारण कई जगहों पर सड़क किनारे लगी सुरक्षा दीवारें और सड़कें धंस चुकी हैं. जिस कारण सड़क से गुजरने वाले वाहन खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने कहा कि कीरतपुर-नागचला सड़क का निर्माण जल्दी किया जाना जरूरी है.
कीरतपुर-नागचला फोरलेन का काम कीरतपुर-नेरचौक एक्सप्रेस वे लिमिटेड द्वारा किया जा रहा था और यह कंपनी सड़क का आधा काम छोड़कर जून 2017 में भाग चुकी है जिस कारण अभी तक महज 24 किलोमीटर सड़क ही बन पाई है और 60 किलोमीटर का निर्माण कार्य होना बाकी है.
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि फोरलेन के लिए भू-अधिग्रहण के बाद भी बहुत से लोगों को पैसों का भुगतान नहीं हो पाया. जिस कारण लोग अपने घरों को खाली नहीं कर रहे हैं और बहुत से लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही फोरलेन में हो रही देरी से हिमाचल प्रदेश के पर्यटन पर भी बुरा असर पड़ रहा है.
इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि कीरतपुर-नागचला फोरलेन का निर्माण शीघ्र करवाया जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.