सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंडी के गोहर उपमंडल में शिहलधार के समीप एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. मंगलवार को एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई. दर्दनाक हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत हो गई,जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गोहर-केलोधार सड़क मार्ग पर दर्दनाक हादसा पेश आया. हादसे की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने घटना स्थल पर इकट्ठे होकर दोनों लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था.
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल गोहर भर्ती किया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मंडी अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस थाना प्रभारी सूरम सिंह धीमान ने कहा कि हादसे में प्रीतम सिंह उम्र 34 साल निवासी बुराहन डाकघर केलोधार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है.
थाना प्रभारी ने कहा कि दूसरा व्यक्ति सुरेंद्रपाल 30 निवासी पनसीर डाकघर बाड़ा हादसे में घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मंडी रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्जकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. एसडीएम अनिल कुमार भारद्वाज ने कहा कि प्रशासन की ओर से दुर्घटना में मृतक के परिवार को 10 हजार जबकि घायल व्यक्ति को 5 हजार रुपये की फौरी राहत के तौर पर राहत राशि प्रदान की गई है.