मंडी: कीरतपुर से मनाली तक फोरलेन का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चला है. यही कारण है कि यहां का मौजूदा एनएच बदहाली के आंसू बहा रहा है. फोरलेन निर्माण कार्य में बरती जा रही ढील और मौजूदा एनएच का उचित रख रखाव न होने के कारण स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला के पंडोह के पास एनएच के खस्ताहाल हैं. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं. स्थानीय लोग एनएच की खस्ताहालत से परेशान हैं. लोगों ने इस बारे में एनएच प्रशासन, एनएचआई और फोरलेन का निर्माण कार्य कर रही कंपनी से मदद की गुहार लगाई है, लेकिन तीनों एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोपकर अपना पल्ला झाड़ने में लगे हैं.
लोगों ने प्रदेश सरकार को एक सप्ताह में एनएच को दुरुस्त करने की चेतावनी दी है अगर एनएच की हालत में सुधार नहीं होता तो स्थानीय लोग मिलकर चक्का जाम करेंगे. केएमसी कम्पनी के प्रबंधक राज शेखर ने बाताया कि एनएच की मरम्मत का कार्य एनएचएआई ने किसी और ठेकेदार को दे दिया है. अब वही ठेकेदार ये काम करेगा.
बता दें कि हाल ही में सीएम जयराम ठाकुर ने अपने मंडी दौरे के दौरान एनएच की दुर्दशा पर एनएचएआई के आरओ को मंडी तलब करके एनएच की दशा सुधारने की सख्त निर्देष दिए थे. सीएम ने दशहरे के दौरान बेहतर सड़क सुविधा मुहैया करवाने के सख्त निर्देश जारी किए थे. ऐसे में अभी भी सड़क की हालत में कोई सुधार नहीं हो पाया है.