ETV Bharat / state

करसोग में चरस के साथ युवक गिरफ्तार, जानें कितना मिला नशा - One arrested with charas in Karsog

करसोग में पुलिस ने एक युवक से चरस बरामद की (Charas recovered in Karsog ) है. तलाशी के दौरान युवक के पास 97 ग्राम चरस पकड़ी गई. वीरवार शाम के समय सरोर के फनेर में पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को पूछताछ के लिए रोका, लेकिन जैसे ही युवक ने पुलिस को सामने देखा तो वह एकदम से हड़बड़ा गया. जिस पर पुलिस को शक हुआ और युवक के बैग की तलाशी ली गई. जिस पर तलाशी के वक्त युवक के बैग से 97 ग्राम चरस बरामद कर उसे (One arrested with charas in Karsog)गिरफ्तार किया गया.

One arrested with charas in Karsog
करसोग में चरस के साथ युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 10:29 PM IST

करसोग: करसोग में पुलिस ने एक युवक से चरस बरामद की (Charas recovered in Karsog ) है. तलाशी के दौरान युवक के पास 97 ग्राम चरस पकड़ी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक करसोग थाना के अंतर्गत वीरवार शाम के समय सरोर के फनेर में पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को पूछताछ के लिए रोका, लेकिन जैसे ही युवक ने पुलिस को सामने देखा तो वह एकदम से हड़बड़ा गया.

जिस पर पुलिस को शक हुआ और युवक के बैग की तलाशी ली गई. जिस पर तलाशी के वक्त युवक के बैग से 97 ग्राम चरस बरामद कर उसे (One arrested with charas in Karsog)गिरफ्तार किया गया. युवक सुलहो जस्सल का रहने वाला बताया जा रहा.पुलिस ने चरस रखने के जुर्म में युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामले की पुष्टि थाना प्रभारी करसोग श्याम लाल शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि शाम के समय जब पुलिस तत्तापानी के सरोर फनेर क्षेत्र में गस्त पर थी, उसी दौरान एक युवक कंधे पर बैग लटकाकर पैदल आ रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे रोककर नाम पता जानना चाहा तो युवक हड़बड़ा गया.जिसपर पुलिस को शक हुआ और युवक के बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 97 ग्राम चरस बरामद की गई.

ये भी पढ़ें :एक सवाल के साथ ही खत्म हो गया प्रश्नकाल, वन अधिकार कानून पर तीखी बहस

करसोग: करसोग में पुलिस ने एक युवक से चरस बरामद की (Charas recovered in Karsog ) है. तलाशी के दौरान युवक के पास 97 ग्राम चरस पकड़ी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक करसोग थाना के अंतर्गत वीरवार शाम के समय सरोर के फनेर में पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को पूछताछ के लिए रोका, लेकिन जैसे ही युवक ने पुलिस को सामने देखा तो वह एकदम से हड़बड़ा गया.

जिस पर पुलिस को शक हुआ और युवक के बैग की तलाशी ली गई. जिस पर तलाशी के वक्त युवक के बैग से 97 ग्राम चरस बरामद कर उसे (One arrested with charas in Karsog)गिरफ्तार किया गया. युवक सुलहो जस्सल का रहने वाला बताया जा रहा.पुलिस ने चरस रखने के जुर्म में युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामले की पुष्टि थाना प्रभारी करसोग श्याम लाल शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि शाम के समय जब पुलिस तत्तापानी के सरोर फनेर क्षेत्र में गस्त पर थी, उसी दौरान एक युवक कंधे पर बैग लटकाकर पैदल आ रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे रोककर नाम पता जानना चाहा तो युवक हड़बड़ा गया.जिसपर पुलिस को शक हुआ और युवक के बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 97 ग्राम चरस बरामद की गई.

ये भी पढ़ें :एक सवाल के साथ ही खत्म हो गया प्रश्नकाल, वन अधिकार कानून पर तीखी बहस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.