करसोग: उपमंडल करसोग में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने लिए व्यापारियों ने अच्छी पहल की है. यहां ग्राम पंचायत चुराग में व्यापारी कोविड-19 को लेकर जारी सरकार की एडवाइजरी की पूरी पालना कर रहे हैं. चुराग बाजार सहित पंचायत परिधि में व्यापारी मास्क के बिना दुकान के अंदर आने वाले ग्राहकों को सामान नहीं देते हैं. इसके लिए पहले ग्राहकों को मास्क लगाने की सलाह दी जाती है.
व्यापारियों का सराहनीय कार्य
यही नहीं ग्राम सेवा सहकारी समिति चुराग में सस्ता राशन लेने के लिए उपभोक्ताओं को नियमों की पूरी पालना करनी पड़ती है. लोगों को मास्क के साथ एक-एक करके सामान खरीदने के लिए बुलाया जाता है. इस दौरान उपभोक्ताओं को उचित शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखना पड़ता है. चुराग पंचायत ने भी अपने स्तर पर सराहनीय कार्य किया है.
काटे जा रहे चलान
पंचायत में बिना फेस मास्क के आने की अनुमति नहीं है. ऐसे लोगों के पंचायत चालान काट रही है. कोविड 19 को रोकने के लिए बनाए गए नियमों को सख्ती से लागू करने से पहले जन प्रतिनिधियों ने घर घर जाकर लोगों को जागरूक भी किया था. इसका नतीजा है कि चुराग पंचायत में नियमों की सही तरह से पालना हो रही है.
नो मास्क, नो सर्विस
किराना की दुकान चलाने वाले दुकानदारों ने बताया कि दुकान के अंदर सभी मास्क पहनकर आते हैं. अगर कोई मास्क नहीं पहनता है तो उसको सामान नहीं दिया जाता है. कोरोना कर्फ्यू में दुकानें खोलने का समय 3 घंटे तय किया गया है. ऐसे में जरूरी खाद्य वस्तुओं की दुकानें सुबह 10 बजे से 1 बजे खुलती है. पंचायत सहित दुकानदारों के इस प्रयास से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर जल्द काबू पाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: मानसिक रूप से परेशान शख्स का पुलिस ने किया रेस्क्यू, मेंटल अस्पताल भेजा