सरकाघाट/मंडीः टिक्कर पंचायत को विधायक कर्नल इंद्र सिंह और जिला परिषद सदस्य चंद्रमोहन शर्मा ने विकास कार्यों की सौगात दी है. पंचायत चुनाव में मिले अपार समर्थन से गदद विधायक और जिला परिशद सदस्य ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी. तुनाव में समर्थन देने के लिए सभी का आभार जताया. स्थानीय लोगों ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.
विकास कार्यों की सौगात
स्कूल को 3 लाख, ठनकर स्कूल को 2 लाख, खील सदोह सड़क को 50 हजार, खील टिक्कर सड़क के लिए 50 हजार, कोठी जांगल सड़क के लिए 50 हजार, टिक्कर पंचायत के 6 महिला मंडलों को 50-50 कुर्सियां और यहां के सभी युवक मंडलों को स्पोर्ट्स किट देने की घोषणा की. सरकाघाट से टिक्कर बस सेवा को दुर्गापुर तक जाने के आदेश दिए गए.
महिला मंडल के लिए भवन निर्माण की घोषणा
इसके साथ ही विधायक ने टिक्कर स्कूल के 2 कमरों के निर्माण की भी घोषणा की. साथ में टिक्कर पंचायत की 3 सड़कों की दशा को जल्द सुधारने की भी घोषणा की. टिक्कर के एक महिला मंडल के लिए भवन निर्माण करवाने की भी घोषणा की गई.
बता दें कि पंचायत चुनाव में जिला परिषद के सदस्य चंद्रमोहन शर्मा को जनता ने अपार समर्थन देकर जीत दिलाई थी.
ये भी पढ़ेंः- बारिश में बहा पुल तीन सालों में भी नहीं बना, जानकारी देने के बाद भी प्रशासन ने नहीं ली कोई सुध