करसोग: उपमंडल करसोग में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित 2 दिवसीय मेडिकल असेसमेंट कैंप का सोमवार को समापन हो गया. ये कैंप डाइट मंडी के सौजन्य से लगाया गया था. इसमें निशुल्क उपकरण देने के लिए 23 दिव्यांग बच्चों का चयन किया गया, जिन्हें निःशुल्क उपकरण वितरित किए जाएंगे.
बच्चों के खाते में ऑनलाइन किया जाएगा भुगतान
इस कैंप में करसोग प्रथम व द्वितीय खंड के बच्चों को बुलाया गया था. इसके अतिरिक्त कैंप में उपस्थित बच्चों के आने जाने के किराए सहित अभिभावकों का किराया व दोपहर के भोजन का भुगतान बच्चों के खाते में ऑनलाइन किया जाएगा.
यह कैंप हर साल खंड स्तर पर आयोजित किए जाते हैं. कैंप के विशेषज्ञ भारतीय कृत्य अंग हेलो चंडीगढ़ की तरफ से पहुंचे थे, जिसमें प्रोजेक्ट ऑफिसर विनय वर्मा, टेक्नीशियन विवेक शर्मा व प्रेम कुमार शामिल थे. इसके अतिरिक्त कैंप में डाइट मंडी के कोऑर्डिनेटर टेकचंद सहित बीआरसी कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे.
चिह्नित बच्चों को निशुल्क बांटे जाएंगे उपकरण
डाइट मंडी के कोऑर्डिनेटर टेकचंद ने बताया कि जल्द ही चयनित बच्चों को निशुल्क उपकरण बांटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि कैंप में करसोग प्रथम व द्वितीय खंड के बच्चों को बुलाया गया था.
ये भी पढ़ेंः- कई औषधिय गुणों से भरपूर है बुरांस, कई बीमारियों का है रामबाण इलाज
ये भी पढ़ेंः- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला की कोरोना वैक्सीन से नहीं दूसरी बीमारी से हुई मौत: डॉ. जनक राज