धर्मपुर: जहां करोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है वहीं, इस वायरस की वजह से इस बार होने वाली शादियों में ग्रहण लग गया है, क्योंकि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन व कर्फ्यू लगा रखा है और जिसके कारण इन नवरात्रों में नव दंपतियों के शगुन नहीं हो सके हैं और अब 13 अप्रैल से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है वह भी नहीं हो पायेगा.
केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार ने पूरे देश व प्रदेश में हर प्रकार की सभाओं, मदिंरों में लगने वाले भंडारों, विवाह शादियों, धार्मिक अनुष्ठानों, मेलों व किसी भी प्रकार के उन आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है. जहां भीड़ इकठ्ठी होती हो. एक ओर जिन परिवारों ने अपने बेटे व बेटीयों की शादी की पूरी तैयारियां कर लीं थी और उसके बाद कई बच्चों के लग्न का मुहूर्त आगे नहीं जुड़ता है उनको समस्या का सामना करना पड़ेगा.
लोगों ने प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार से मांग की है कि वह सरकार के आदेशों का पूरा पालन करेगें, लेकिन उन्हें केवल लग्न मूहूर्त के लिए इजाजत दी जाये, ताकि वह शादी को बिना बारात व रिश्तेदारों के पूरा सकें. उन्होंने कहा कि वह केवल चंद लोगों के साथ ही इस शादी की रश्मों को पूरा कर लेगें.
ऐसा ही एक मामला धर्मपुर उपमंडल की लौंगणी पंचायत के त्रैम्बला गांव का सामने आया है जिसमें लड़की के पिता हल्कू राम ने कहा कि उन्होंने शादी की पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन अब शादी के लिए उन्हें अनुमति नहीं मिल रही है. इसके लिए उन्होंने उपायुक्त मंडी को भी ऑनलाईन आवेदन किया था, लेकिन वहां से रिजेक्ट हो गया है. उन्होंने सरकार व प्रशासन से निवेदन किया वह शादी के लिए अनुमति दें, ताकि वह मुहूर्त को पूरा कर सकें.
ये भी पढ़ें- 'जमातियों' को मुख्यमंत्री की चेतावनी, 5 बजे तक जानकारी दो वरना होगी कड़ी कार्रवाई