ETV Bharat / state

शूटिंग चैंपियनशिप में मंडी ने जीते चार मेडल, 2 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन - राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग आईएसएसएफ चैंपियनशिप

प्रदेश की राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग आईएसएसएफ चैंपियनशिप में जिला मंडी का दबदबा देखने को मिला. जिसमें मंडी की टीम ने चार मेडल हासिल किए हैं.

मंडी ने जीते चार मेडल
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 11:36 PM IST

मंडी: प्रदेश के चंबा जिला में 25 वीं राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग आईएसएसएफ चैंपियनशिप का समापन हो गया है. इस प्रतियोगिता में मंडी की टीम ने चार मेडल हासिल किए हैं.


बता दें कि फायर फॉर गोल्ड राइफल एंड पिस्टल शूटिंग रेंज की टीम के प्रमुख मुनीष गुलेरिया ने दस मीटर एयर राइफल में 600 में 578 अंक हासिल करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है.


फायर फार गोल्ड राइफल टीम के अरूंधति वर्मा ने महिला वर्ग में 400 में 363 अंक हासिल किए और कांस्य पदक जीता. वहीं, इसी टीम के सिद्धार्थ लखनपाल ने एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में 400 में से 356 अंक हासिल कर और गोल्ड मेडल को अपने नाम किया.


मेडल विजेता इन खिलाडियों के साथ-साथ दो अन्य टीमों के खिलाड़ियों ने भी भी प्री राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है. बता दें कि यह प्री नेशनल शूटिंग चेंपियनशिप 13 से 29 सितंबर तक गुजरात राज्य के अहमदाबाद में होगी.

मंडी: प्रदेश के चंबा जिला में 25 वीं राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग आईएसएसएफ चैंपियनशिप का समापन हो गया है. इस प्रतियोगिता में मंडी की टीम ने चार मेडल हासिल किए हैं.


बता दें कि फायर फॉर गोल्ड राइफल एंड पिस्टल शूटिंग रेंज की टीम के प्रमुख मुनीष गुलेरिया ने दस मीटर एयर राइफल में 600 में 578 अंक हासिल करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है.


फायर फार गोल्ड राइफल टीम के अरूंधति वर्मा ने महिला वर्ग में 400 में 363 अंक हासिल किए और कांस्य पदक जीता. वहीं, इसी टीम के सिद्धार्थ लखनपाल ने एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में 400 में से 356 अंक हासिल कर और गोल्ड मेडल को अपने नाम किया.


मेडल विजेता इन खिलाडियों के साथ-साथ दो अन्य टीमों के खिलाड़ियों ने भी भी प्री राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है. बता दें कि यह प्री नेशनल शूटिंग चेंपियनशिप 13 से 29 सितंबर तक गुजरात राज्य के अहमदाबाद में होगी.

Intro:मंडी। चंबा में संपन्न हुई हिमाचल प्रदेश 25 वीं राज्य स्तरीय राईफल शूटिंग आईएसएसएफ चेंपियनशिप में मंडी की टीम ने चार मेडल हासिल किए। Body:फायर फार गोल्ड राइफल एंड पिस्टल शूटिंग रेंज की टीम के प्रमुख मुनीष गुलेरिया ने 10 मीटर एयर राइफल में 600 में 578 अंक हासिल करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। जबकि थ्री पोजीशन 22 में 300 में से 245 अंक हासिल करके गोल्ड मेडल जीता। इसी तरह से इस टीम के अरूंधति वर्मा ने महिला वर्ग में 400 में 363 अंक हासिल किए और कांस्य पदक पाया। टीम के सिद्धार्थ लखनपाल ने एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में 400 में से 356 अंक हासिल किए और गोल्ड मेडल हासिल किया। मेडल विजेता इन खिलाडिय़ों के साथ साथ दो टीम के दो खिलाडिय़ों अमितोज सिंह व तरूण ने भी प्री राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। यह प्री नेशनल शूटिंग चेंपियनशिप 13 से 29 सितंबर तक गुजरात राज्य के अहमदाबाद में होगी। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.