ETV Bharat / state

बिना मास्क के पाये जाने पर मंडी पुलिस ने काटे चालान, लोगों में मचा हड़कंप - मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई

मंडी जिला के धर्मपुर में मास्क न पहनने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वाले वाहन चालकों के चालान करने शुरू कर दिए हैं. सरकार के आदेश मिलते ही अब पुलिस हरकत में आ गई है और बिना मास्क जो भी व्यक्ति घूमता हुआ पाया जा रहा है या फिर दुकान में बिना मास्क सामान बेच रहा है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और उसका चालान काटा जा रहा है. मास्क न पहनने वालों के जमकर चालान काटे और लोगों को जागरूक भी किया.

mandi police.
mandi police cut challan
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 9:10 AM IST

धर्मपुर-मंडी : जिला मंडी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के बाद अब पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वाले वाहन चालकों के चालान करने शुरू कर दिए हैं. सरकार के आदेश मिलते ही अब पुलिस हरकत में आ गई है और बिना मास्क जो भी व्यक्ति घूमता हुआ पाया जा रहा है या फिर दुकान में बिना मास्क सामान बेच रहा है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और उसका चालान काटा जा रहा है.

लोग करोना की परवाह न करते हुए बाजार पहुंच रहे हैं और दिन प्रतिदिन करोना के मामलों में भारी इजाफा हो रहा है. इसी को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया कि अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के बाजार में घूमता हुआ पाया जाता है या फिर बिना मास्क के दुकान से सामान बेच रहा है तो उसका 1 हजार रुपये का चालान काटा जा रहा है. इसी सिलसिले में मंगलवार को पुलिस ने हर जगह बिना मास्क से घूमने वालों के चालान काटे.

धर्मपुर थाना प्रभारी धर्मपुर कुलदीप पटियाल के नेतृत्व में पुलिस ने धर्मपुर में बिना मास्क घूमने वालों के चालान काटे. जैसे ही पुलिस टिम चालान काटने के लिए बाजार पहुंची और लोगों को इसकी भनक लगी लोग मास्क खरीदने के लिए मास्क की दुकानों की ओर भागे और मास्क खरीदने लगे. वहीं, धर्मपुर पुलिस थाना के अन्तगर्त पुलिस चौकी संधोल व पुलिस चौकी टिहरा सहित कुल ऐसे 16 लोगों के चालान काटे जो कि बाजार में बिना मास्क के घूम रहे थे या फिर बिना मास्क से दुकान से सामान बेच रहे थे.

डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने बताया कि यह अभियान निरतंर जारी रहेगा और ऐसे लोगों के चालान काटे जाएंगे जो कि बिना मास्क के बाजार में घूम रहे होंगे या फिर ऐसे व्यापारी जो कि बिना मास्क के दुकान से सामान बेच रहे होंगे. उन्होंने कहा कि जिन घरों में शादियां हो रही हैं वह पुलिस थाना व चौकियों को इसकी सूचना दें इसके लिए सभी प्रधानों को भी सूचित कर दिया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में होने वाली शादियों की रिर्पोट दें. उन्होंने कहा शादियों में सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन करें साथ ही मास्क लगाकर रखें. उन्होंने कहा सरकार की ओर निर्धारित संख्या से ज्यादा लोग पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही 20 हजार तक का जुर्माना भी वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना का कहर! आज केंद्रीय टीम विभिन्न जिलों में लेगी स्थिति का जायजा

धर्मपुर-मंडी : जिला मंडी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के बाद अब पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वाले वाहन चालकों के चालान करने शुरू कर दिए हैं. सरकार के आदेश मिलते ही अब पुलिस हरकत में आ गई है और बिना मास्क जो भी व्यक्ति घूमता हुआ पाया जा रहा है या फिर दुकान में बिना मास्क सामान बेच रहा है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और उसका चालान काटा जा रहा है.

लोग करोना की परवाह न करते हुए बाजार पहुंच रहे हैं और दिन प्रतिदिन करोना के मामलों में भारी इजाफा हो रहा है. इसी को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया कि अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के बाजार में घूमता हुआ पाया जाता है या फिर बिना मास्क के दुकान से सामान बेच रहा है तो उसका 1 हजार रुपये का चालान काटा जा रहा है. इसी सिलसिले में मंगलवार को पुलिस ने हर जगह बिना मास्क से घूमने वालों के चालान काटे.

धर्मपुर थाना प्रभारी धर्मपुर कुलदीप पटियाल के नेतृत्व में पुलिस ने धर्मपुर में बिना मास्क घूमने वालों के चालान काटे. जैसे ही पुलिस टिम चालान काटने के लिए बाजार पहुंची और लोगों को इसकी भनक लगी लोग मास्क खरीदने के लिए मास्क की दुकानों की ओर भागे और मास्क खरीदने लगे. वहीं, धर्मपुर पुलिस थाना के अन्तगर्त पुलिस चौकी संधोल व पुलिस चौकी टिहरा सहित कुल ऐसे 16 लोगों के चालान काटे जो कि बाजार में बिना मास्क के घूम रहे थे या फिर बिना मास्क से दुकान से सामान बेच रहे थे.

डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने बताया कि यह अभियान निरतंर जारी रहेगा और ऐसे लोगों के चालान काटे जाएंगे जो कि बिना मास्क के बाजार में घूम रहे होंगे या फिर ऐसे व्यापारी जो कि बिना मास्क के दुकान से सामान बेच रहे होंगे. उन्होंने कहा कि जिन घरों में शादियां हो रही हैं वह पुलिस थाना व चौकियों को इसकी सूचना दें इसके लिए सभी प्रधानों को भी सूचित कर दिया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में होने वाली शादियों की रिर्पोट दें. उन्होंने कहा शादियों में सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन करें साथ ही मास्क लगाकर रखें. उन्होंने कहा सरकार की ओर निर्धारित संख्या से ज्यादा लोग पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही 20 हजार तक का जुर्माना भी वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना का कहर! आज केंद्रीय टीम विभिन्न जिलों में लेगी स्थिति का जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.