सुंदरनगर: पीओ सेल टीम मंडी ने हरियाणा के अंबाला कैंट से उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. दरअसल अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुंदरनगर न्यायालय में विचाराधीन(Pending) सड़क दुर्घटना मामले में भगोड़े आरोपी को हरियाणा के अंबाला कैंट से हिरासत में लिया गया है. पीओ सेल ने आरोपी की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया था जिसके जाल में आरोपी फंस गया.
सड़क दुर्घटना मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार आरोपी नरेंद्र सिंह निवासी ददियार जिला पिथौरागढ़, उत्तराखंड पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279,337 और 187 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दुर्घटना का मामला सुंदरनगर पुलिस थाना के तहत दर्ज हुआ था. वहीं, यह मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर वर्ष 2019 में न्यायालय ने आरोपी को उद्गोषित अपराधी घोषित कर दिया था.
हरियाणा के अंबाला कैंट से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था. वहीं, पीओ सेल टीम इंचार्ज एएसआई ओमप्रकाश शर्मा, एचएचसी मोहिंदर सैनी, एलएचसी दिनेश चौधरी और कॉन्स्टेबल विवेक भंगालिया द्वारा आरोपी के बारे में हरियाणा के अंबाला कैंट में मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर पीओ सेल टीम ने उसे धर दबोच लिया. पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी नरेंद्र सिंह को गुरुवार को पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया है. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है.
पढ़ें- रसोई गैस की डिलीवरी कर रही गाड़ियों में रखना होगा तराजू, डिलीवरी से पहले सिलेंडर का होगा वजन