सराज: मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया. तुगांधार पंचायत के मझाखल में आज शुक्रवार सुबह एक घर में भीषण अग्निकांड हुआ. मामला सुबह करीब सवा 8 बजे का है, जब अचानक एक घर में आग लग गई. आग इतनी ज्यादा भयानक थी की चंद मिनटों में पूरा घर आग की चपेट में आ गया. अग्निकांड में ढाई मंजिला स्लेट पोश मकान जलकर राख हो गया.
6 परिवारों का साझा मकान जलकर राख: स्थानीय पंचायत प्रधान हेम राज ठाकुर से मिली जानकारी अनुसार ये ढाई मंजिला मकान कुल 6 परिवारों का साझा घर था. जिसमें ओम प्रकाश पुत्र मोहर सिंह, मुकेश कुमार पुत्र मोहर सिंह, शुक्री देवी पत्नी शूप्पी राम, धसोधा देवी पत्नी मोहर सिंह, पुरशोतम राम पुत्र शूप्पी राम और भूपेंद्र कुमार पुत्र पुरशोतम राम का संयुक्त मकान था. 18 कमरों और 4 रसोई घर वाला ये ढाई मंजिला घर आग की भेंट चढ़ गया.
मौके पर पहुंचा अग्निशमन विभाग: मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही गांव वालों ने घर से आग की लपटें और धुआं उठते हुए देखा. सभी आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग इतनी ज्यादा भीषण थी की पूरे घर में फैल गई. स्थानीय लोगों द्वारा फौरन फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. अग्निशमन विभाग भी सूचना मिलने के बाद फौरन मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक घर पूरी तरह से राख के ढेर में बदल चुका था.
आग लगने के कारणों की हो रही जांच: स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय पर आग पर काबू न पाया जाता तो आग साथ लगते घरों में भी भड़क सकती थी. वहीं, अग्निकांड की सूचना मिलते ही स्थानीय पंचायत प्रधान, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गई है. मौके पर नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आग किन कारणों से लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस भी इस अग्निकांड की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में अग्निकांड, बंजार में धू-धू कर जला अढ़ाई मंजिला मकान, 15 लाख की संपत्ति का नुकसान